जयपुर. प्रदेश में नया तंत्र सक्रिय नहीं होने से मानसून 2 सप्ताह कमजोर रहने की संभावना है. हालांकि हल्की बूंदाबांदी का दौर जारी रहेगा. झमाझम बारिश के बाद अब मानसून की गतिविधियों में आगामी दिनों में कमी देखने को मिलेगी. मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो सप्ताह तक तेज बारिश के आसार नहीं हैं. दो सप्ताह में पश्चिमी राजस्थान में सामान्य से कम बारिश होगी. वहीं पूर्वी राजस्थान में पहले सप्ताह सामान्य बारिश व दूसरे सप्ताह में सामान्य से कम बारिश होने के संभावना है.
कोटा-झालावाड़, टोंक में जनजीवन अस्त व्यस्त: एक ओर जहां चंबल नदी अभी भी खतरे के निशान को पार कर (Rajasthan Weather Update) बह रही है. वहीं दूसरी ओर हाड़ौती अंचल में बाढ़ के हालात से जनजीवन अस्त व्यस्त हैं. लगातार राहत और बचाव कार्य जारी है. जलभराव के बीच सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ टीमें लगातार रेस्क्यू कर रही है. बारिश के कारण स्कूलों की छुटिटयां की गई हैं.