राजस्थान

rajasthan

Rajasthan Weather Update : बदलेगा मौसम का मिजाज, पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से होगी बारिश

राजस्थान में एक बार फिर से मौसम (Rajasthan Weather Update) का मिजाज बदलने वाला है. नया पश्चिमी विक्षोभ (New Western Disturbance in Rajasthan) सक्रिय होने से बादल छाए रहेंगे और कई जगह पर बारिश होने की संभावना जताई गई है.

By

Published : Feb 19, 2022, 1:27 PM IST

Published : Feb 19, 2022, 1:27 PM IST

Rajasthan Weather Update
राजस्थान मौसम अपडेट

जयपुर.प्रदेश में एक बार फिर से मौसम (Rajasthan Weather Update) का मिजाज बदलने वाला है. नया पश्चिमी विक्षोभ (New Western Disturbance in Rajasthan) सक्रिय होने से बादल छाए रहेंगे और कई जगह पर बारिश होने की संभावना जताई गई है. कहीं-कहीं पर ठंडी हवाओं का दौर भी देखने को मिल रहा है. हनुमानगढ़ में बीती रात न्यूनतम तापमान 6.3 डिग्री सेल्सियस (Temperature 6.3 Degree Celsius In Hanumangarh) दर्ज किया गया है. उत्तर पूर्वी राजस्थान में सरसों की फसल पर चेपा का प्रकोप देखा जा रहा है.

मौसम विभाग के अनुसार (Rajasthan IMD Weather Report) पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव उत्तर पश्चिम राजस्थान के बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरु, झुंझुनू समेत कई जगह पर देखने को मिल रहा है. तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर बना हुआ है. पक्षी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है. इसके आंशिक प्रभाव से बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरु, झुंझुनू समेत आसपास के इलाकों में बादल छाए रहेंगे. कई जगह पर हल्की बारिश (Rain Alert In Rajasthan) की संभावना जताई गई है.

पढ़ें : मेघ बरसने के साथ होगी फरवरी की विदाई, अगले सप्ताह से बदलेगा मौसम का मिजाज

प्रदेश में न्यूनतम तापमान :प्रदेश में न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature Of Rajasthan) की बात की जाए तो अजमेर में 12.9 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 11.6 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 12.3 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 7.2 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 14.6 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 9.9 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 9.5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 15.3 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 11.1 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 13.5 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 12.5 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 11.6 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 16.1 डिग्री सेल्सियस, पाली में 14.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

पढ़ें : Gold and Silver Price Today: सोना और चांदी की कीमतों में गिरावट

जैसलमेर में 13.4 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 14.3 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 14.4 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 13.2 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 10 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 10.4 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 12.3 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 9.9 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 13.5 डिग्री सेल्सियस, बारां में 11.9 डिग्री, डूंगरपुर में 14.4 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 6.3 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 15.9 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 16.6 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 13.4 डिग्री सेल्सियस, करौली में 10.1 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.

मौसम विभाग के मुताबिक आगामी 3 से 4 दिन तक मौसम शुष्क बना रहेगा. प्रदेश में मंगलवार से एक और नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. उत्तर पश्चिम भारत के कुछ भागों में सक्रिय होने की संभावना जताई गई है. पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदलने के आसार है. कई जगह बारिश की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details