जयपुर.प्रदेश में सर्दी का सितम लगातार जारी है. कोहरे और तापमान में उतार-चढ़ाव से सर्दी का असर बरकरार है. कड़ाके की ठंड और कोहरे के चलते लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त होता हुआ नजर आ रहा है. 9 दिन बाद माउंट आबू का पारा जमाव बिंदु की जकड़ से बाहर आया है. माउंट आबू में न्यूनतम तापमान 1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जयपुर के जोबनेर में न्यूनतम तापमान 2.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
पढ़ें-उत्तर भारत में शीतलहर का कहर, जानें मौसम का हाल
राजधानी जयपुर में सोमवार सुबह से ही कोहरा (Cold Wave alert in Rajasthan) छाया हुआ है. इसके साथ ही प्रदेश के कई जिलों में कोहरा देखने को मिल रहा है. कोहरा ज्यादा होने की वजह से दृश्यता कम नजर आ रही है. फसलों पर ओस की बूंदें जमी हुई है. जयपुर, अजमेर, कोटा, सीकर, गंगानगर, करौली समेत कई जगह पर घना कोहरा देखने को मिला है. तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. कोहरा छाए रहने से कम दृश्यता के चलते वाहन चालकों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
मौसम विभाग का अलर्ट
प्रदेश में 12 से अधिक जिलों में गोल्ड डे, कोल्ड वेव और घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है. जयपुर, भीलवाड़ा, अलवर, सीकर, झुंझुनू, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, नागौर, अजमेर, बूंदी, भरतपुर, चित्तौड़गढ, धौलपुर, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर समेत अन्य जिलों में घना कोहरा छाया रहने का अलर्ट जारी किया गया है. बर्फीली हवाओं के बीच गलन भरी सर्दी का असर बरकरार है. तेज सर्दी से बचाव के लिए लोग अलाव और हीटर का सहारा (Cold in Rajasthan) भी लेते नजर आ रहे हैं.
प्रदेश में न्यूनतम तापमान
प्रदेश में न्यूनतम तापमान (minimum Temperature in rajasthan) की बात की जाए तो अजमेर में 4.6 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 7.7 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 6.7 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 6.2 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 6.4 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 5.2 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 7.6 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 8.4 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 5.5 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 8.4 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 8 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 10.1 डिग्री सेल्सियस, पाली में 5.6 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 8.7 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 7.8 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 7.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है.
पढ़ें- Cold Wave in Rajasthan : प्रदेश में हाड़ कंपा देने वाली ठंड का कहर, माउंट आबू में पारा -2 डिग्री सेल्सियस
इसी तरह बीकानेर में 7 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 5.7 डिग्री सेल्सियस, गंगानगर में 6.4 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 6.1 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 4.7 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 6.9 डिग्री सेल्सियस, बारां में 8 डिग्री, डूंगरपुर में 9.1 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 5.9 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 7.6 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 7.1 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 1.8 डिग्री सेल्सियस, करौली में 3.2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.
मौसम विभाग के अनुसार इस सप्ताह पूर्वी मध्य अरब सागर में चक्रवातीय स्थिति बनी हुई है. मंगलवार को नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र 18 जनवरी को प्रभावित होगा. दूसरा पश्चिमी विक्षोभ 21 जनवरी को उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित करेगा. पश्चिमी विक्षोभ का असर राजस्थान के मौसम पर भी देखने को मिलेगा. मौसम बदलने के साथ ही मावठ के आसार भी बन रहे हैं.