जयपुर.जोरदार बारिश से लोगों को आवागमन में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है (heavy rain in Rajasthan). राजधानी में कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश हो रही है. गुरुवार सुबह से दिल्ली रोड, चांदपोल, आगरा रोड, टोंक रोड, सीकर रोड़, सांगानेर समेत कई जगह पर बूंदे पड़ रही हैं. मौसम विभाग ने आज 4 अगस्त के लिए अलर्ट भी जारी किया है. विभाग के मुताबिक 10 से अधिक जिलों में तेज बारिश की आशंका है. वहीं राजाखेड़ा कस्बे में भी दोपहर बाद से बारिश का दौर जारी है.
बुधवार को कई जिलों में मूसलाधार बारिश हुई (Rajasthan ka mausam Aaj). सबसे ज्यादा बारिश माउंट आबू में दर्ज की गई थी. इसके बाद हिल स्टेशन की खूबसूरती वादियों में झरने बहने का दौर जारी है. सिरोही, नागौर, प्रतापगढ़, जयपुर, सवाई माधोपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ समेत करीब 12 जिलों में अच्छी बारिश हुई. बीते महीने यानी जुलाई में राजस्थान में रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई है. बीते 66 साल में राजस्थान में पहली बार जुलाई में इतनी बारिश दर्ज की गई. श्रीगंगानगर, जोधपुर, हनुमानगढ़ और कोटा में तो बाढ़ के हालात हो गए थे.
अधिकतम तापमान: प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 34.5 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 33 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 33.4 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 33.8 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 33 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 34.5 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 34.5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 33 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 34.5 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 27.6 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 31.2 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 36 डिग्री सेल्सियस, पाली में 31.8 डिग्री सेल्सियस.
जैसलमेर में 37.1 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 34.8 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 36.8 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 37 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 34.5 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 36.8 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 35 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 33.9 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 33.8 डिग्री सेल्सियस, बारां में 32.8 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 34.3 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 38.7 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 36.5 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 33.5 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 32.4 डिग्री सेल्सियस, करौली में 35 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 34.9 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.