राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Rajasthan Weather Update: मानसून के मेघ मेहरबान, आज इन जिलों मे होगी बारिश

राजस्थान में मानसून की झमाझम बारिश का दौर (Rajasthan Monsoon Update) लगातार जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. मानसून की ट्रफ लाइन भी राजस्थान के दक्षिणी भागों से होकर गुजर रही है. इसके कारण आगामी तीन दिनों तक राज्य के दक्षिणी भागों में मानसून विशेष रूप से सक्रिय रहेगा.

Rajasthan Weather Update
Rajasthan Weather Update

By

Published : Jul 24, 2022, 2:17 PM IST

जयपुर.प्रदेश में श्रावण मास में मानसून के मेघ मेहरबान (Rajasthan Weather Update) हो रहे हैं. प्रदेश के कई जिलों में अच्छी बारिश हो रही है. राजधानी जयपुर में भी शनिवार को अच्छी बारिश हुई थी. रविवार को सुबह से ही राजधानी जयपुर समेत कई जगहों पर मौसम खुशनुमा बना हुआ है. आसमान में बादल छाए हुए हैं. ऐसे में लोग रविवार का अवकाश होने के कारण पर्यटक स्थलों पर भी पहुंच रहे हैं. जयपुर के पर्यटक स्थलों पर सैलानियों की रौनक देखी जा रही है.

राजधानी जयपुर में शुक्रवार और शनिवार को हुई बारिश से सड़कों पर कई जगह पानी भरने से लोगों को आवाजाही में भी परेशानियों का सामना करना पड़ा. कई जगह सड़कें भी दरियां बनती हुई नजर आईं. गाड़ियां पानी में तैरती हुई देखी गई. नालियां उफनकर सड़कों पर बहती रही. ऐसे में कई सड़कों की हालत भी खराब हो गई है. सड़कों पर गड्ढे पड़ने से लोगों को परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है.

मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को दक्षिण पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बन गया है. इससे संबंधित परिसंचरण तंत्र क्षोभमंडल के मध्य स्थलों तक विस्तृत है. मानसून ट्रफ लाइन भी प्रदेश के दक्षिणी भागों से होकर गुजर रही है. इस परिस्थिति के अनुसार आगामी 3 दिनों तक प्रदेश के दक्षिणी भागों में मानसून सक्रिय रहेगा. इस दौरान जोधपुर, कोटा, अजमेर और उदयपुर संभाग के जिलों में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने की भी संभावना है. वहीं, भरतपुर, जयपुर और बीकानेर संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश का दौर जारी रहेगा.

पढ़ें- Heavy Rain in Rajasthan: आम जनजीवन अस्त व्यस्त, कई जगहों पर जलभराव की स्थिति

मौसम विभाग के मुताबिक 27 जुलाई से मानसून ट्रफ लाइन के धीरे-धीरे उत्तर की ओर शिफ्ट होने से बारिश की गतिविधियां प्रदेश के उत्तरी भागों की ओर शिफ्ट होने की संभावना है. पिछले 24 घंटों में सवाई माधोपुर, प्रतापगढ़ और 2 जिलों में भारी से अति भारी बारिश दर्ज की गई है. वहीं, अजमेर, बूंदी, राजसमंद, प्रतापगढ़, झालावाड़, बांसवाड़ा, पाली और बाड़मेर जिलों में कहीं-कहीं पर भारी बारिश दर्ज की गई है. सर्वाधिक बारिश पूर्वी राजस्थान के धीलबांध सवाई माधोपुर में 176 एमएम दर्ज की गई है. पश्चिमी राजस्थान के जैतारण पाली में 112 एमएम बारिश दर्ज की गई है.

अधिकतम तापमान- प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 28 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 28.6 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 31.2 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 31.8 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 28 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 32 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 29.5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 28.8 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 31 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 28 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 30.1 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 33.1 डिग्री सेल्सियस, पाली में 32.4 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 35.6 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 30.4 डिग्री सेल्सियस और फलौदी में 32.6 डिग्री सेल्सियस.

बीकानेर में 34.1 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 31.3 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 35.3 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 32.2 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 29.6 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 29 डिग्री सेल्सियस, बारां में 30.2 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 29.8 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 34 डिग्री सेल्सियस, जालोर में 33.3 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 30.3 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 32.9 डिग्री सेल्सियस, करौली में 32.8 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 29.5 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.

मौसम विभाग का पूर्वानुमान- मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को जयपुर, अजमेर, सीकर, जोधपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, पाली, नागौर, सवाई माधोपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, टोंक, बूंदी, कोटा, बारां, चूरू, बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर और अन्य जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है. कहीं-कहीं पर मेघ गर्जन और आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है.

इन जगहों पर हुई बारिश- बीते 24 घंटे की बात की जाए तो अजमेर में 56 एमएम, वनस्थली में 37.2 एमएम, अलवर में 5.4 एमएम, जयपुर में 7.3 एमएम, पिलानी में 8.6 एमएम, सीकर में 21 एमएम, कोटा में 20 एमएम, बूंदी में 18 एमएम, चित्तौड़गढ़ में 15 एमएम, डबोक में 13 एमएम, बाड़मेर में 49.8 एमएम, पाली में 13 एमएम, जैसलमेर में 8.4 एमएम, जोधपुर में 3.2 एमएम, फलौदी में 3.8 एमएम, बीकानेर में 1.2 एमएम, चूरू में 22 एमएम, श्रीगंगानगर में 4.4 एमएम, धौलपुर में 12.5 एमएम, टोंक में 13 एमएम, बारां में 20.5 एमएम, डूंगरपुर में 5.5 एमएम, सिरोही में 10.5 एमएम, करौली में 1.5 एमएम, बांसवाड़ा में 1.5 एमएम बारिश दर्ज की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details