राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Rajasthan Weather Update: आज इन 7 जिलों में होगी भारी बारिश, येलो अलर्ट जारी - Heavy Rain Alert in Rajasthan

राजस्थान के कुछ जिलों में बारिश का दौर बुधवार को भी जारी रहेगा. बुधवार को बारिश केवल सात जिलों में ही बरसने के आसार हैं. मौसम विभाग ने भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी (Heavy Rain Alert in Rajasthan) किया है. बाकी जगह मौसम सामान्यत: शुष्क रहेगा.

Rajasthan Weather Update
Rajasthan Weather Update

By

Published : Jul 6, 2022, 12:31 PM IST

जयपुर.जयपुर वासियों को गुरुवार से गर्मी से राहत मिल सकेगी. गुरुवार से मेघ बरसने का सिलसिला वापस शुरू हो जाएगा. बीते 24 घंटों की बात की जाए तो सबसे ज्यादा बारिश बांसवाड़ा के सज्जन गढ़ में 109 एमएम दर्ज की गई है. आषाढ़ मास में प्रदेश में मौसम के अलग-अलग मिजाज देखने को मिल रहे हैं. मंगलवार को प्रतापगढ़ और चित्तौड़गढ़ में मौसम की मार देखने को मिली है. यहां पर बिजली गिरने से 8 लोगों की मौत हो गई.

इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट- जयपुर मौसम केंद्र ने आगामी 2 दिनों के लिए उदयपुर और कोटा संभाग के जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. राजधानी जयपुर में गुरुवार दोपहर से मेघ बरसने का सिलसिला शुरू होगा. यह सिलसिला 4 से 5 दिन तक जारी रहने की संभावना है. बारिश होने से आमजन को गर्मी से राहत मिलेगी.

अधिकतम तापमान- प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 36 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 36 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 37.2 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 36.5 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 36.6 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 38.2 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 37.5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 37 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 37.6 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 29.5 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 33.6 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 37.4 डिग्री सेल्सियस, पाली में 34.8 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 39.4 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 38 डिग्री सेल्सियस और फलौदी में 37.2 डिग्री सेल्सियस.

पढ़ें- मौसम साफ होते ही फिर शुरू हुई अमरनाथ यात्रा 2022, पहले की गई थी स्थगित

बीकानेर में 40.5 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 39.1 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 41.4 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 39.2 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 39.1 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 35 डिग्री सेल्सियस, बारां में 37.8 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 34.2 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 39.7 डिग्री सेल्सियस, जालोर में 37.6 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 34.4 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 38.2 डिग्री सेल्सियस, करौली में 39 डिग्री सेल्सियस और बांसवाड़ा में 35.3 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.

इन जिलों में येलो अलर्ट- जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक वर्तमान समय में उत्तरी उड़ीसा और झारखंड के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र होने से मानसून की ट्रफ लाइन का झुकाव थोड़ा पश्चिम दक्षिण की ओर है. इससे आगामी 3 दिन राजस्थान के दक्षिणी पश्चिमी भागों में कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने के साथ ही एक दो स्थानों पर अति भारी बारिश होने की संभावना है. विभाग के मुताबिक गुरुवार को अजमेर, भीलवाड़ा और शुक्रवार को भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद और उदयपुर में अति भारी बारिश होने की संभावना है. इन जिलों के अलावा अजमेर, बूंदी, बारां, झालावाड़, कोटा, टोंक, सिरोही, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़ और अजमेर जिले में बारिश होने की संभावना जताई गई है. इन जिलों में बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.

पढ़ें- Weather Update: मुंबई और दिल्ली में बारिश की चेतावनी, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम

इन जिलों में हुई सर्वाधिक बारिश- बीते 24 घंटों में सबसे ज्यादा बारिश जालोर, सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर और बांसवाड़ा जिले में हुई है. सबसे ज्यादा बारिश बांसवाड़ा के सज्जनगढ़ में 109 एमएम, बागीडोरा में 93 एमएम, कुशलगढ़ में 85 एमएम, सलोपट में 53 एमएम, बाड़मेर में 46 एमएम, चौहटन में 45 एमएम, चित्तौड़ के वागल डेम में 85 एमएम, डूंगला में 48 एमएम, डूंगरपुर के चिकली में 82 एमएम, धंबोला में 66 एमएम, आसपुर में 47 एमएम, जालोर में 40 एमएम, सायला में 38 एमएम, झालावाड़ के सुनेल में 72 एमएम, रामगंज मंडी में 34 एमएम, प्रतापगढ़ के पीपलकुंठ में 34 एमएम, पाली के सिंदरु में 54 एमएम, राजसमंद में 75 एमएम, उदयपुर के सेमारी में 90 एमएम और सलूंबर में 71 एमएम बारिश दर्ज की गई है.

मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को दक्षिणी राजस्थान के कोटा, उदयपुर और जोधपुर संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना है. गुरुवार से प्रदेश के उत्तरी भागों में बारिश का दौर शुरू होगा. 7 जुलाई से 10 जुलाई के दौरान भरतपुर, जयपुर, बीकानेर, अजमेर संभाग समेत अधिकतर स्थानों पर बारिश होने की संभावना है. कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने की भी संभावना है. 12 और 13 जुलाई से बंगाल की खाड़ी में एक और नया कम दबाव का क्षेत्र बनने से प्रदेश में बारिश की गतिविधियां आगामी सप्ताह में भी जारी रहने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details