राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मानसून को फिर मिलेगी गति, इस दिन से भारी बारिश की संभावना - राजस्थान में भारी बारिश

राजस्थान के ज्यादातर इलाकों में पिछले पांच दिनों से सुस्त पड़ा मानसून फिर (Rajasthan Monsoon Update) चुस्त होने वाला है. आगामी 48 घंटों में प्रदेश में फिर भारी बारिश लौटने वाली है. इसको लेकर मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने अलर्ट जारी किया है.

Rajasthan Weather Update
Rajasthan Weather Update

By

Published : Aug 2, 2022, 2:15 PM IST

Updated : Aug 3, 2022, 6:43 AM IST

जयपुर.प्रदेश में मानसून को फिर से गति मिलेगी. बुधवार से 13 जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है. बुधवार से प्रदेश भर में धीमा पड़ा मानसून फिर से गति पकड़ेगा. आगामी 48 घंटों में मानसून की झमाझम बारिश शुरू होने की संभावना जताई गई है. बीते 24 घंटे की बात की जाए तो टोंक जिले में अच्छी बारिश दर्ज की गई है. टोंक में 96 एमएम और बीसलपुर डैम में 67 एमएम बारिश दर्ज की गई है.

मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में बुधवार शाम से 13 जिलों में तेज बारिश होने की संभावना है. मंगलवार को उत्तर पूर्वी क्षेत्र में कुछ जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं अधिकांश जगह पर मौसम साफ रहने की संभावना है. जयपुर समेत अन्य जिलों की लाइफ लाइन कहे जाने वाले बीसलपुर बांध में बीते 24 घंटों में 4 सेंटीमीटर पानी की आवक हुई है. मंगलवार सुबह तक बीसलपुर बांध का जलस्तर 310.60 आरएल मीटर दर्ज किया गया है.

मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को सवाईमाधोपुर, करौली, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ समेत अन्य जगहों पर बारिश होने की संभावना जताई गई है. कहीं-कहीं पर मेघगर्जन और आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.

पढ़ें- केरल के कई जिलों में बारिश का रेड और ऑरेंज अलर्ट : तिरुवनंतपुरम में स्कूल-कॉलेज बंद

अधिकतम तापमान- प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 29.4 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 31 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 31.9 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 34 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 32.2 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 32 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 32 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 32.4 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 32.6 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 32.5 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 29.8 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 31.6 डिग्री सेल्सियस, पाली में 32 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 32.7 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 32.1 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 35.4 डिग्री सेल्सियस.

बीकानेर में 36 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 32.3 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 33.1 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 34.8 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 33.8 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 29.8 डिग्री सेल्सियस, बारां में 30.3 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 30.2 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 34.2 डिग्री सेल्सियस, जालोर में 31.9 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 30.1 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 31.6 डिग्री सेल्सियस, करौली में 33.3 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 32.8 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.

पढ़ें- Nag Panchami 2022: रोमांटिक हुए नाग-नागिन, हवा में फन लहरा ऐसे किया रोमांस...देखिए Video

मौसम विभाग का पूर्वानुमान- मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार से पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के शो में मानसून सक्रिय होगा और बारिश का दौर शुरू होगा. जयपुर, अजमेर, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, दौसा, धौलपुर, झुंझुनू, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक समेत अन्य जगह पर भारी बारिश होने की संभावना है.

जुलाई महीने में मानसून की बारिश की अगर बात की जाए तो इस दौरान कोटा में सबसे ज्यादा 513.4 एमएम बारिश दर्ज की गई है, जो कि औसत से 92 फीसदी ज्यादा रही है. पूर्वी राजस्थान के 16 जिलों में जुलाई महीने में 300 एमएम से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. श्रीगंगानगर में औसत से 235 फीसदी ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. हालांकि इतनी बारिश के बाद भी सवाई माधोपुर और भरतपुर में औसत से कम बारिश दर्ज की गई है.

बीते 24 घंटे की बात की जाए तो सबसे ज्यादा बारिश टोंक में 96 एमएम, बीसलपुर डैम में 67 एमएम, कुचामन में 61 एमएम, जयपुर के छप्परवास में 17 एमएम, भरतपुर के सेवला हेड में 50 एमएम, अलवर के सिलीसेहर में 58 एमएम, अलवर में 37 एमएम बारिश दर्ज की गई है.

भीलवाड़ा में फिर बदला मौसम का मिजाज: जिले में मंगलवार को फिर मानसून सक्रिय हो चुका है. सुबह से ही तेज धूप ओर भीषण उमस थी लेकिन दोपहर बाद अचानक मौसम में परिवर्तन देखने को मिला. जिसके बाद भीलवाड़ा शहर में मूसलाधार बारिश हुई. जिले के चार बांध अभी तक लबालब हुए हैं. भीलवाड़ा जिले में कुल 60 बांध हैं. इनमें से चार बांध लबालब हो चुके हैं. वहीं किसानों ने इस बार सबसे ज्यादा ज्वार की फसल की बुवाई की है.

Last Updated : Aug 3, 2022, 6:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details