जयपुर.प्रदेश में मानसून सक्रिय है. राजधानी जयपुर में ठंडी हवाओं के बीच मंगलवार सुबह से लगातार बारिश का दौर जारी है. नाहरगढ़ और आमेर की पहाड़ियों पर चारों तरफ कोहरा छाया हुआ है. सैलानी यहां के नजारों का लुत्फ उठा रहे हैं. जयपुर सहित प्रदेश भर में बीते 24 घंटे में जमकर बारिश हुई है. मौसम विभाग ने जयपुर समेत 10 से अधिक जिलों में तेज बारिश की संभावना (Heavy Rain alert in Rajasthan) जताई है. वहीं आगामी 48 घंटे भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
उत्तरी बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र सक्रिय होने से राजधानी जयपुर समेत प्रदेश में बारिश का दौर जारी है. सोमवार शाम को राजधानी जयपुर के (Monsoon in Rajasthan) कई इलाकों में तेज बारिश हुई. मंगलवार सुबह से लगातार बारिश का दौर जारी है. इस दौरान पर्यटक स्थलों पर सैलानियों की भीड़ देखने को मिल रही है. मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक 18 अगस्त तक पश्चिमी क्षेत्र में सक्रिय मानसून की स्थिति बने रहने की संभावना है.
अधिकतम तापमान:प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 31.4 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 28.6 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 31.1 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 31.6 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 31.7 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 33.3 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 32.5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 31.5 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 33 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 28.5 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 30.2 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 32.9 डिग्री सेल्सियस, पाली में 33 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 34.6 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 32.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
पढ़ें. हाड़ौती की नदियों में आया उफान, कई मार्ग अवरुद्ध, थाने का जाप्ता किनारों पर तैनात
वहीं फलौदी में 33.8 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 34 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 35 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 35 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 32.1 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 31.7 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 31.9 डिग्री सेल्सियस, बारां में 32.5 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 30.7 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 35.7 डिग्री सेल्सियस, जालोर में 34.4 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 32.1 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 31.8 डिग्री सेल्सियस, करौली में 32.2 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 29.5 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.
जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक वर्तमान समय में एक कम दबाव क्षेत्र मध्य प्रदेश से होकर पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर आगे बढ़ने से राजस्थान में अगले 2 दिन और मानसून सक्रिय रहेगा. इससे कहीं-कहीं पर भारी से अति भारी बारिश होने की भी संभावना है. कोटा संभाग के जिलों में सबसे अधिक बारिश होने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को जयपुर, दौसा, अलवर, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक, सीकर, अजमेर, नागौर समेत अन्य जगह पर बारिश होने की संभावना जताई गई है. कहीं-कहीं पर मेघगर्जन और आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है.
पढ़ें. सिरोही में बारिश का दौर, कई बांध भरे, चित्तौड़गढ़ का गंभीरी बांध के खोले गए गेट
बीसलपुर बांध में पानी की आवक:बीसलपुर बांध में बीते 12 घंटे में 5 सेंटीमीटर पानी की आवक दर्ज की गई है. केचमेंट एरिया में त्रिवेणी का गेज 3.50 मीटर दर्ज किया गया है. मंगलवार सुबह तक बीसलपुर बांध का जलस्तर 311.70 आरएल मीटर दर्ज (Dams Overflow in Rajasthan) किया गया. बीते 4 दिनों में कुल 70 सेंटीमीटर पानी की आवक हुई है. वहीं टोंक, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ समेत आसपास की जगहों पर बारिश का सिलसिला जारी है.