जयपुर. चिलचिलाती गर्मी के बाद प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल रहा है. राजधानी जयपुर समेत प्रदेश (Rajasthan Weather Update) भर में प्री मानसून की बारिश का दौर जारी है. जयपुर समेत अन्य कई जगहों पर झमाझम बारिश से मौसम खुशनुमा बन गया है. बारिश होने से तापमान में भी 3 से 7 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई है. प्रदेश के 1 दर्जन से ज्यादा जिलों में शनिवार को प्री मानसून बारिश हुई. वज्रपात और बारिश को लेकर 17 जिलों में आज येलो अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग की चेतावनी:जयपुर मौसम केंद्र ने अगले 4 दिन के लिए बारिश की चेतावनी जारी की है. वहीं कोटा और भरतपुर संभाग के कुछ हिस्सों में अगले 48 घंटों में तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है. श्रीगंगानगर समेत अन्य जगहों पर तापमान में तीन से 7 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने जयपुर, टोंक, करौली, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, सवाई माधोपुर, सीकर, झुंझुनू, चूरू, नागौर, अजमेर, दोसा, अलवर, जैसलमेर, बीकानेर, जोधपुर, झालावाड़ समेत अन्य जगह पर मेघ गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना जताई है. इसके साथ ही 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की भी संभावना है.
जयपुर में मौसम सुहाना: राजधानी जयपुर में टोंक रोड, मालवीय नगर समेत (Rajasthan Weather Update) अन्य जगह पर जलभराव की स्थिति भी देखने को मिली है. रविवार सुबह से ही ठंडी हवाओं के साथ बारिश का दौर जारी है. ठंडी हवाओं के चलने से आमेर जल महल, हवा महल, नाहरगढ़, चूलगिरी समेत अन्य पर्यटक स्थलों पर सैलानियों की आवाजाही भी नजर आ रही है. जयपुर के अलावा टोंक, अलवर, श्रीगंगानगर, बीकानेर, हनुमानगढ़, चूरु, भरतपुर, दौसा समेत अन्य जगह पर तेज बारिश हुई है.
अधिकतम तापमान:प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 38.2 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 36 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 37.2 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 32.5 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 37.2 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 38.4 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 36 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 37.2 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 40.2 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 38.1 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 36.4 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 38.9 डिग्री सेल्सियस, पाली में 38.4 डिग्री सेल्सियस रहा.
पढ़ें. Pre Monsoon Rain in Barmer: पहली ही बारिश में दिखा तबाही जैसा मंजर!
जैसलमेर में 38.4 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 38.2 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 40 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 38.4 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 32.6 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 29.6 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 32.9 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 38.7 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 38 डिग्री सेल्सियस, बारां में 39.1 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 37 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 29.5 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 39.2 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 37.7 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 37.6 डिग्री सेल्सियस, करौली में 36 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 36.3 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.
गर्मी से मिली राहत:जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक अगले 3 दिन तक पश्चिमी राजस्थान के इलाकों में मानसून पूर्व की बारिश जारी रहेगी. इस दौरान हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होगी. तापमान में गिरावट के कारण लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. जयपुर में रविवार को तेज हवा चलने के साथ बारिश की संभावना जताई गई है.