जयपुर.प्रदेश में सूर्य देव के तेवर तीखे (Rajasthan Weather Update) होते जा रहे हैं. गर्मी में तेजी होने से लोगों का हाल बेहाल हो रहा है. दिनों दिन सूर्य देव के तेवर और भी ज्यादा तीखे होंगे. पश्चिमी हवाओं के रुख से प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा. प्रदेश में अधिकतम तापमान 45 डिग्री के पार पहुंच गया है. अलवर का अधिकतम तापमान 45.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. गर्म हवाओं के साथ तापमान में बढ़ोतरी का दौर देखने को मिल रहा है. 20 से अधिक जिलों में 41 डिग्री के ऊपर तापमान दर्ज किया जा रहा है.
जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार आगामी 48 घंटों के दौरान पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग के अधिकांश स्थानों का अधिकतम तापमान 44 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. इसके साथ ही पश्चिमी राजस्थान के कुछ जिलों में तीव्र हीटवेव की चेतावनी यानी रेड अलर्ट (Red Alert in Rajasthan) जारी किया गया है. आईएमडी के अनुसार राजस्थान, पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार और झारखंड मे लू चलने की संभावना जताई गई है.
पढ़ें- ऐसा मौसम नहीं देखा: बिहार में तपती गर्मी में स्मॉग, पारा 40 डिग्री के पार
22 जिलों में लू का अलर्ट: मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 22 जिलों में लू का अलर्ट (Heat Wave Alert in Rajasthan) जारी किया है. विभाग ने आज पूर्वी राजस्थान के अलवर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, धौलपुर, करौली, कोटी और सीकर जिलों में उष्ण लहर को लेकर येलो अलर्ट (Yellow Alert in Rajasthan) जारी किया है. साथ ही पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर और जालोर जिलों में अधिकांश स्थानों पर उष्ण लहर को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं, विभाग ने आज पूर्वी राजस्थान के बांसवाड़ा, बारां, डूंगरपुर, सवाईमाधोपुर, टोंक और झुंझुनू जिलों में अति उष्ण लहर को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. साथ ही पश्चिमी राजस्थान के श्रीगंगानगर, बाड़मेर और जैसलमेर जिलों में अति उष्ण लहर को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.