जयपुर.प्रदेश में सूर्य देव की तपिश लगातार बरकरार है. पाकिस्तानी हवाओं ने तापमान में बढ़ोतरी (Rajasthan Weather Update) कर दी है. सूर्य देव की तपिश के बीच तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है. प्रदेश में आगामी 7 दिनों तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है. 22 से अधिक जिलों में तापमान 40 डिग्री के पार दर्ज किया गया है. पाकिस्तान की ओर से आ रही गर्म हवाओं के चलते प्रदेश में दिन-ब-दिन सूर्य देव के तेवर तीखे होते जा रहे हैं. इसके साथ ही तापमान में लगातार बढ़ोतरी होने से आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
डूंगरपुर में 50 साल में पहली बार अप्रैल का पारा 43 डिग्री के पार दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक अप्रैल महीने में सभी जिलों में पारा 40 डिग्री या उसके पार रहेगा. फिलहाल, तापमान में गिरावट होने के आसार नहीं हैं. आगामी 7 दिनों तक मौसम शुष्क (Rajasthan Weather Forecast) रहेगा. इसके बाद बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने से पारे में दो से तीन डिग्री की गिरावट होने की संभावना है.
राजस्थान के 22 जिलों में लू का अलर्ट:मौसम विभाग ने प्रदेश के 22 जिलों में लू को लेकर अलर्ट (Heat Wave Alert in Rajasthan) जारी किया है. विभाग के अनुसार आज अलवर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, धौलपुर, करौली, कोटा और सीकर जिलों में उष्ण लहर चलने की संभावना है. साथ ही बांसवाड़ा, बारां, डूंगरपुर, सवाई माधोपुर, टोंक और झुंझुनू जिलों में अति उष्ण लहर चलने की संभावना है. वहीं, पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर और जालौर जिलों में उष्ण लहर को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही श्रीगंगानगर, बाड़मेर और जैसलमेर जिलों में अति उष्ण लहर को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
पढ़ें- Gold and Silver Price Today: सोने और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी, जानिए आज के दाम...
अधिकतम तापमान- प्रदेश में अधिकतम तापमान (Maximum Temperature of Rajasthan) की बात की जाए तो अजमेर में 41.4 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 40.9 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 43.2 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 40.8 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 40.9 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 43.3 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 40 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 42.3 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 42.3 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 41.6 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 40.6 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 44.9 डिग्री सेल्सियस, पाली में 43.4 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 44.4 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 43.4 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 44.8 डिग्री सेल्सियस.
बीकानेर में 44 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 43.2 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 44.3 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 43.2 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 43.4 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 43.4 डिग्री सेल्सियस, बारां में 43.4 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 43.4 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 43.4 डिग्री सेल्सियस, जालोर में 45.2 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 43 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 42.9 डिग्री सेल्सियस, करौली में 43.8 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 44.4 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान (Maximum Temperature of Rajasthan) दर्ज किया गया है.
जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार 3 से 4 दिन के लिए भरतपुर, करौली, सवाई माधोपुर, धौलपुर, कोटा, टोंक, बूंदी, सिरोही, बीकानेर और चूरू में लू चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. गर्म हवाओं का दौर प्रदेश में मई-जून के बजाय इस बार मार्च के अंत से ही शुरू हो गया था. तापमान औसत से पांच से छह डिग्री अधिक बढ़ रहा है, मई-जून में स्थिति पहले से ज्यादा परेशानी पैदा कर सकती है. आगामी 2 से 3 दिनों में तापमान में अधिकतम 2 डिग्री की बढ़ोतरी होने की संभावना है.