जयपुर. प्रदेश में सूर्य देव की तपिश बरकरार है. गर्मी और उमस से लोग परेशान हो रहे हैं. मौसम विभाग ने प्रदेश में कई जगहों पर मौसम बदलने की संभावना जताई है. जयपुर, भरतपुर, कोटा, उदयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में 7 अक्टूबर तक मेघ बरसने की संभावना (Rain forecast in Rajasthan) है. गुजरात और पाकिस्तान से लगते हिस्से में एक एंटी साइक्लोनिक सरकुलेशन बनने से दोबारा पश्चिमी हवाओं का असर तेज होने से तापमान में बढ़ोतरी होगी. वहीं कई जगह हल्की बारिश होने की संभावना है.
वर्तमान में मौसम की बात की जाए, तो दिन में तेज गर्मी और रात में हल्की सर्दी महसूस होती है. पश्चिमी राजस्थान में गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, बीकानेर, फलोदी में दिन में तेज गर्मी पड़ रही है. इन दिनों प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मौसम साफ है. कई हिस्सों में दिन का अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के ऊपर पहुंच गया है. टोंक, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, करौली, चूरू, बीकानेर, फलोदी और पिलानी में दिन का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया है.
पढ़ें:Rajasthan Weather Update: बदलेगा मौसम का मिजाज, इन जिलों में बारिश की संभावना
अधिकतम तापमान: प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 35.1 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 34 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 34.7 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 33.8 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 35.2 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 36.9 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 35.5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 35.6 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 36 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 34.3 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 33.4 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 36.9 डिग्री सेल्सियस और पाली में 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.