जयपुर.प्रदेश में अब ठंड से राहत मिलने लगी है. राजधानी जयपुर में आसमान साफ नजर आ रहा है. हालांकि सर्द हवाओं का दौर बीच-बीच में जारी है. दिन में धूप और रात के समय सर्दी का एहसास देखने को मिल रहा है. जयपुर के जोबनेर में बीती रात न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार कई जिलों में अधिकतम तापमान 25 से 26 डिग्री रहने का अनुमान है. आने वाले 2 से 3 दिनों में आसमान साफ होने के साथ ही तापमान में भी बढ़ोतरी होगी. हालांकि नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय 2 से 3 दिन में सक्रिय होने से बादलों की आवाजाही देखने को मिलेगी.
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में मौसम फिर से बदलने की संभावना है. 18 फरवरी से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है. मौसम विभाग ने श्रीगंगानगर, सीकर, चूरू, भरतपुर, अलवर, दौसा, भीलवाड़ा, कोटा, जयपुर, चित्तौड़गढ़, सवाई माधोपुर में बारिश की चेतावनी (Rain Alert in Rajasthan) जारी की है. मौसम बदलने से फसलों को नुकसान का भी अंदेशा बना हुआ है. सरसों की पकी हुई फसल को नुकसान होने का डर किसानों को सता रहा है.
पढ़ें- Rajasthan Weather Update: जारी है मौसम की आंख मिचौली, रात में गलन भरी सर्दी और दिन में गर्मी से लोग बेहाल
प्रदेश में न्यूनतम तापमान : प्रदेश में न्यूनतम तापमान की बात की जाए (Minimum Temperature of Rajasthan) तो अजमेर में 12.8 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 8.1 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 9.4 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 8.8 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 12.6 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 9.5 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 9.5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 10.9 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 8.6 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 9.4 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 8.5 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 9.8 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 15.1 डिग्री सेल्सियस, पाली में 13.4 डिग्री सेल्सियस और जैसलमेर में 12 डिग्री सेल्सियस.
जोधपुर में 13.5 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 14.4 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 12.3 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 9.9 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 9.9 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 9 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 10.8 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 12.2 डिग्री सेल्सियस, बारां में 8.2 डिग्री, डूंगरपुर में 12.8 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 2.1 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 10 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 14.9 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 11.7 डिग्री सेल्सियस, करौली में 6.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature of Rajasthan) दर्ज किया गया है.
मौसम विभाग के अनुसार 18 फरवरी को पूर्वी राजस्थान में कुछ जगहों पर हल्की बारिश की संभावना है. 23 फरवरी तक अलग-अलग जगह पर पश्चिमी विक्षोभ की एक श्रृंखला सक्रिय (Western Disturbance in Rajasthan) रहेगी. पश्चिमी विक्षोभ का असर राजस्थान समेत उत्तर भारत के मैदानी भागों में कम होगा. हालांकि, तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा.