जयपुर.प्रदेश में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का असर मौसम में अलग-अलग रंग दिखायगा. मौसम विभाग के अनुसार बीकानेर, जोधपुर और जयपुर संभाग में आगामी 48 घंटों के दौरान तेज धूल भरी हवाएं 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है. बादल छाए रहने के साथ ही कहीं-कहीं पर हल्की बूंदाबांदी हो सकती है.
मौसम विभाग ने कई जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया (Dust storm and rain alert for several districts) है. मौसम में बदलाव और बारिश होने से तापमान में गिरावट आएगी. जयपुर, दौसा, अलवर, करौली, टोंक, चित्तौड़गढ़, अजमेर, भरतपुर, नागौर, सीकर, झुंझुनू, बूंदी के आसपास हल्की बारिश और बिजली चमकने की चेतावनी जारी की गई है. जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार आज से तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने से हीटवेव से अगले चार-पांच दिनों तक राहत मिलेगी. फिलहाल गर्मी एंटीसाइक्लोन गतिविधि की वजह से है. भारतीय उपमहाद्वीप में इस गतिविधि से पाकिस्तान, बलूचिस्तान, रन ऑफ कच्छ से गर्म हवाएं आ रही है.