जयपुर. पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से राजस्थान के मौसम का मिजाज (Rajasthan Weather Update) बदला है. मौसम वैज्ञानिकों (IMD On Rajasthan Weather) के अनुसार अगले कुछ दिन तक प्रदेश में सर्दी का असर रहेगा. तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. बीते 24 घंटे में कई जगह पर तापमान 10 डिग्री के नीचे दर्ज किया गया है.
मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ी इलाकों पर बर्फबारी होने से सर्दी में तेजी हो गई है. दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश समेत कई मैदानी क्षेत्रों में तेज हवा के साथ बारिश ने ठिठुरन बढ़ा दी है. जिसका सीधा असर राजस्थान के मौसम (western disturbance effect on Rajasthan) पर देखने को मिल रहा है. जयपुर के जोबनेर में बीती रात न्यूनतम तापमान 1 डिग्री सेल्सियस दर्ज (Temperature Dips In Jobner) किया गया है.
ये भी पढ़ें- भीलवाड़ा में पर्यावरण नियमों का उल्लंघन करने पर हिन्दुस्तान जिंक पर 25 करोड़ रुपये का जुर्माना
प्रदेश में न्यूनतम तापमान: प्रदेश में न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 8.7 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 4.4 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 7.3 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 4.8 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 9.1 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 4.6 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 3.5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 9.7 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 7.4 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 7.4 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 5.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है.
पढ़ें- बसंत पंचमी 2022: सरस्वती माता की पूजा से मिलता है ज्ञान और विद्या का आशीर्वाद, पूजा स्थान पर जरूर रखें ये खास चीज
डबोक में 6.6 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 10.6 डिग्री सेल्सियस, पाली में 10.6 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 10.2 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 9.5 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 10.6 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 10 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 3.3 डिग्री सेल्सियस, गंगानगर में 5.5 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 6.7 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 6.2 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 10.5 डिग्री सेल्सियस, बारां में 5.2 डिग्री, डूंगरपुर में 8.6 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 3.6 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 7.5 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 9.1 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 5.8 डिग्री सेल्सियस, करौली में 3.7 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.
मौसम विभाग का अलर्ट: मौसम विभाग की ओर से अगले 2 से 3 दिन के लिए कई जगह पर कोहरा छाए रहने का अलर्ट (IMD Jaipur Alert On Foggy Weather) जारी किया गया है. शनिवार और रविवार को गंगानगर, चूरु, हनुमानगढ़, अलवर, भरतपुर, धौलपुर और झुंझुनू समेत अन्य जगह पर कोहरा छाए रहने की चेतावनी जारी की गई है. इसके साथ ही तापमान में उतार-चढ़ाव का क्रम भी देखने को मिलेगा. राजधानी जयपुर समेत अन्य जगह पर में धूप निकलने से आमजन को राहत मिली है.