जयपुर.प्रदेश में सर्दी बढ़ने लगी है. पिछले दिनों प्रदेश के कई जिलों में हुई हल्की बारिश के बाद सर्दी में तेजी दर्ज की गई है. न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो पूर्वी राजस्थान के पिलानी में 10.6 डिग्री सेल्सियस और पश्चिमी राजस्थान के चूरू में 9 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. प्रदेश में एक बार फिर रविवार से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं. आसमान में कभी धूप तो कभी बादल देखने को मिल रहे हैं.
यह भी पढ़ें - Petrol and Diesel Price Today: पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर, जानिए आज का रेट
प्रदेश में न्यूनतम तापमान
प्रदेश में न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 13.6 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 14.6 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 13 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 11.4 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 13.9 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 10.6 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 12.5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 13.7 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 15 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 13.8 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 14.1 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 15 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 15.4 डिग्री सेल्सियस, पाली में 14.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है.
जैसलमेर में 12.1 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 16.2 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 12.6 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 12.8 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 9 डिग्री सेल्सियस, गंगानगर में 11.7 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 11.7 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 19.3 डिग्री सेल्सियस, बारां में 13.9 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 14.6 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 17 डिग्री सेल्सियस हनुमानगढ़ में 10.2 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 15.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.