जयपुर.प्रदेश में एक बार फिर से मौसम बदलने के साथ ही सर्दी का प्रकोप बढ़ गया है. बीती रात प्रदेश के कई जिलों में तापमान में गिरावट देखने को मिली है. चूरू में इस सीजन की सबसे सर्द रात रही है. चूरू में न्यूनतम तापमान 0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, पिलानी में 1.1 डिग्री सेल्सियस तापमान पहुंच चुका है. बता दें, सीकर, चूरू, जयपुर, नागौर समेत करीब 24 जिलों में तापमान 10 डिग्री से नीचे पहुंच चुका है.
हिमालय से आने वाली सर्द हवाओं से प्रदेश में कड़ाके की सर्दी पड़ने लगी है. कुल्लू मनाली से भी ज्यादा ठंडा शेखावाटी अंचल देखने को मिल रहा है. ठंडी उत्तरी हवाओं से प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल गया है. फतेहपुर का पारा माइनस 1.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में तापमान में ज्यादा गिरावट होने की संभावना है. सर्दी का ज्यादा असर शेखावाटी अंचल में देखने को मिलेगा.
पढ़ें- जमा हिल स्टेशन: पारा @0, कड़ाके की ठण्ड से छूटी धुजनी
मौसम विभाग जयपुर केंद्र के अधिकारियों के अनुसार राजस्थान के कई इलाकों में शीतलहर चलने का अनुमान है. उत्तरी सर्द हवाओं से तापमान में गिरावट आने की संभावना है. बीते 24 घंटे में कुल्लू मनाली से भी ज्यादा ठंडा शेखावाटी अंचल देखने को मिला है. फतेहपुर का पारा 6 डिग्री से कम होकर 1.6 डिग्री तक पहुंच चुका है. फतेहपुर और चूरू में बर्फ जमने के साथ ही कोहरे का असर भी देखने को मिल रहा है. कोहरे के चलते लोग अलाव का सहारा भी ले रहे हैं.
17 दिसंबर से लेकर 20 दिसंबर के दौरान जयपुर, बीकानेर समेत अन्य संभाग और आसपास के जिलों में ठंडी हवाएं चलने की संभावना है. कई जिलों में न्यूनतम तापमान में गिरावट होने की संभावना है. शनिवार के बाद सर्दी का असर तेज हो सकता है.
प्रदेश में न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature of Rajasthan)
प्रदेश में न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature of Rajasthan) की बात की जाए तो अजमेर में 10.2 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 9.6 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 9.4 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 8.2 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 12.1 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 1.1 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 11.5 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 9.3 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 12 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 8.7 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 10.4 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 8.8 डिग्री सेल्सियस, पाली में 6.8 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 7.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.