जयपुर.प्रदेश में तेज धूप का असर बढ़ने लग गया है. डूंगरपुर का अधिकतम तापमान 34 डिग्री के पार पहुंच चुका है. हालांकि प्रदेश में कई जगह पर तेज धूप के साथ ठंडी हवाओं का दौर भी देखने को मिल रहा है. अधिकतर जिलों में मौसम सामान्य नजर आ रहा है. न्यूनतम तापमान और अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. अगले सप्ताह से गर्मी का एहसास तेज होने की संभावना है. गुरुवार शाम तक कई जगह पर हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग की मानें तो जयपुर, भरतपुर, सीकर समेत कई जगह पर हल्की बूंदाबांदी (Rain in Rajasthan) होने की संभावना है.
प्रदेश में न्यूनतम तापमान-प्रदेश में न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 16.7 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 14.6 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 15.5 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 13.4 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 16.1 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 13.3 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 12.4 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 16.4 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 14.5 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 16.5 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 11.9 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 13.6 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 17.9 डिग्री सेल्सियस, पाली में 16.4 डिग्री सेल्सियस.
पढ़ें- Rajasthan Weather Update: ठंडी हवाओं के बीच सूर्य देव के तेवर होने लगे तीखे
जैसलमेर में 14.4 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 17.2 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 16.2 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 15 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 13.8 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 11.6 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 13.9 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 14.4 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 16.6 डिग्री सेल्सियस, बारां में 12.5 डिग्री, डूंगरपुर में 15.6 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 9.3 डिग्री सेल्सियस, जालोर में 13.7 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 15.5 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 16.2 डिग्री सेल्सियस, करौली में 10.8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.
अधिकतम तापमान- अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 30.4 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 31 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 31.4 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 26.4 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 29.8 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 27 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 28.5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 30.9 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 31.4 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 31.4 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 31.9 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 31.4 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 32.7 डिग्री सेल्सियस, पाली में 33 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 30.1 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 31.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है.
मौसम के बदलने से गुलाबी सर्दी होने से मौसमी बीमारियों के मामले भी बढ़ रही हैं। सर्दी खांसी जुकाम बुखार के मरीजों में बढ़ोतरी हुई है। इसके साथ ही अस्थमा, सीओपीडी, हार्ट से जुड़े मरीजों को भी तकलीफ ज्यादा हुई है। सुबह-शाम ठंड बनी हुई है। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने के साथ ही सर्दी से बचाव करने की जरूरत है।