जयपुर. प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है.सोमवार रात को प्रदेश के तापमान में आंशिक कमी देखने को मिली. जिसमें सबसे कम तापमान राजधानी जयपुर में दर्ज किया गया है. जहां तीन दिन पहले राजधानी जयपुर में रात का तापमान 16.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, तो वहीं सोमवार बीती रात को तापमान 12.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
राजस्थान में फिर बदल सकता है मौसम इसके साथ ही जोधपुर में बीती रात से पहले तापमान 14 डिग्री पार कर चुका था लेकिन बीती रात जोधपुर में भी तापमान रात को 12.3 डिग्री दर्ज किया गया. श्रीगंगानगर में रात का तापमान 13 डिग्री से 8 डिग्री पर आ गया है. वहीं, प्रदेश में सबसे कम तापमान की बात की जाए तो, सोमवार रात को माउंट आबू में 6.5 डिग्री दर्ज किया गया है.
रात में सबसे अधिक तापमान बाड़मेर में 15.2 डिग्री दर्ज किया गया. औसत की बात करें तो बीती रात 9 शहरों का तापमान 10 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया. कहीं भी तापमान 5 डिग्री या उससे कम दर्ज नहीं किया गया, जिससे आमजन को फरवरी के महीने में गर्मी का एहसास हो रहा है.
पढ़ें:विधायक महिया ने परिवहन मंत्री से की इस्तीफे की मांग, कहा- भ्रष्टाचार के लिए कांग्रेस और CM जिम्मेदार
मौसम विभाग की मानें तो पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में 19 फरवरी तक मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन पश्चिमी राजस्थान के कुछ इलाकों में हल्की बरसात हो सकती है. 21 फरवरी को बादल गरजने के साथ हल्की बरसात होने की संभावना है. मौसम विभाग के निदेशक शिवचरण के कहा कि, 18 फरवरी की रात को दक्षिण हिमाचल क्षेत्र में एक प्रभावी पश्चिमी विक्षोभ बनेगा. जिसका असर पश्चिमी राजस्थान में भी दिखाई देगा. इसके कारण प्रदेश के पश्चिम हिस्से में आंशिक बादल रहने और हल्की बारिश होने के आसार नजर आ रहे हैं.