जयपुर.पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के साथ ही राजधानी जयपुर में हल्की बूंदाबांदी का दौर नजर (Rajasthan Weather Update) आ रहा है. जयपुर समेत अन्य जगहों पर बादल छाए रहने से आमजन को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. कुछ जगहों पर ओलावृष्टि भी हुई है. बादल छाने और धूल भरी आंधी से फिजाओं में थोड़ी ठंडक भी महसूस हो रही है. धूल भरी आंधी चलने से जयपुर के जेएलएन मार्ग, टोंक रोड, सीकर रोड, मालवीय नगर, जगतपुरा, दिल्ली रोड समेत अन्य जगह पर रुक-रुककर हल्की बूंदाबांदी का दौर देखने को मिला. रविवार को दिनभर तपन के बाद देर शाम मौसम पलटा और तेज हवा के साथ हल्की बूंदाबांदी शुरू हुई.
मौसम विभाग के मुताबिक अलवर, भरतपुर, धौलपुर, जयपुर, दौसा, सवाई माधोपुर, पाली, अजमेर, नागौर, करौली और आसपास के क्षेत्रों में मेघ गर्जन के साथ तेज हवाएं, धूल भरी आंधी और हल्की बारिश होने की संभावना है. दौसा, करौली, सवाई माधोपुर, जयपुर जिले के आसपास क्षेत्रों में आकाशीय बिजली गिरने और हल्की ओलावृष्टि की भी संभावना है.
अधिकतम तापमान- प्रदेश में अधिकतम तापमान (Maximum Temperature of Rajasthan) की बात की जाए तो अजमेर में 39 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 39.8 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 42.6 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 41.8 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 41.6 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 42.5 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 40 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 42 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 42.4 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 39.8 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 36 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 44.2 डिग्री सेल्सियस, पाली में 40.8 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 45 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 39.2 डिग्री सेल्सियस.