जयपुर. राजधानी जयपुर सहित प्रदेशभर में मौसम अपना रुख बार-बार बदल रहा है. कभी सूर्य देव के तीखे तेवर का आम जन को सामना करना पड़ता है, तो कभी बारिश से आमजन को राहत मिलती है. बीते कुछ दिनों से राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के कुछ इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते आमजन को गर्मी से राहत मिल रही है. ज्यादातर शहरों में दिन का तापमान 48 घंटे पहले तक 43 डिग्री के ऊपर तक बना हुआ था, तो बीते 2 दिनों से आमजन को गर्मी से राहत भी मिल रही है.
पढ़ें- 'तौकते' तूफान : केरल में चंद सेकेंड में समुद्र में समा गया दो मंजिला मकान
बता दें, राजधानी जयपुर सहित ज्यादातर शहरों में दिन का तापमान 40 डिग्री के अंदर ही दर्ज किया जा रहा है. जयपुर के तापमान की बात की जाए तो शनिवार को राजधानी जयपुर में दिन का तापमान 40 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार जयपुर के तापमान में शनिवार को 1 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है.
पाली में दर्ज किया गया सर्वाधिक तापमान
सर्वाधिक तापमान की बात की जाए तो शनिवार को पाली जिले में सर्वाधिक तापमान दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार पाली में दिन का तापमान 40.3 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार पिछले 6 घंटों से दक्षिण पूर्वी अरब सागर की खाड़ी में बने चक्रवाती तूफान 11 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर पश्चिमी दिशा में आगे बढ़ रहा है.
इसके साथ ही इसका केंद्र 12.8 degN (डिग्री नॉर्थ) और 72.5 degE (डिग्री ईस्ट) पर स्थित है. उन्होंने बताया कि अगले 6 घंटों में यह और तीव्र होकर सीवियर साइक्लोन बनने और उसके बाद आगामी 12 घंटों में तीव्र होकर अति सीवियर साइक्लोन में परिवर्तित होने और उत्तर पश्चिम दिशा की तरफ आगे बढ़ने की संभावना है. राधेश्याम शर्मा की मानें तो वर्तमान परिस्थिति के अनुसार ही गुजरात के पोरबंदर नलिया के बीच 18 मई को पहुंचने की संभावना है.
राजस्थान में 16 मई से बारिश की संभावना
राजस्थान में 'तौकते' तूफान के असर से थंडर स्टॉर्म के साथ बारिश की गतिविधियों में 16 मई से बढ़ोतरी होगी. इसके साथ ही उदयपुर, कोटा और जोधपुर संभाग के कई जिलों में हल्की बारिश के साथ तेज हवाएं चलने को लेकर भी संभावना जताई गई है. बता दें, मौसम विभाग की ओर से 19 मई तक प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है.