जयपुर. झारखंड और ओडिशा तट पर बने कम दबाव का क्षेत्र के असर से प्रदेश में फिर से बारिश का दौर शुरू हुआ है. जिसके चलते प्रदेश में आज से 4 दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. कुछ स्थानों पर अति भारी बारिश भी होने की संभावना है. जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक प्रदेश में रविवार दोपहर बाद से मानसून की तेज बारिश का दौर शुरू हो जाएगा. मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को कोटा, बारां, झालावाड़, जैसलमेर समेत आसपास के इलाकों में बारिश होने की संभावना है (yellow alert in 15 districts).
कहीं-कहीं पर मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना जताई गई है. कहीं-कहीं भारी से लेकर अति भारी बारिश होने की संभावना है. करौली, सवाई माधोपुर, बारां, झालावाड़, कोटा, बूंदी में अति भारी बारिश की संभावना है. धौलपुर, भरतपुर, जयपुर, अलवर, सीकर, झुंझुनू, अजमेर, भीलवाड़ा, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़ में भारी बारिश होने की संभावना है.
अधिकतम तापमान:प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 32 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 32.6 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 33.1 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 30.8 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 32 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 36.4 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 33 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 32 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 33.5 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 34 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 31 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 30.8 डिग्री सेल्सियस, पाली में 32 डिग्री सेल्सियस.
जैसलमेर में 28.2 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 31.4 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 34.4 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 34.1 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 36.1 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 35.6 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 30.3 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 31.7 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 33.7 डिग्री सेल्सियस, बारां में 30.9 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 30.7 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 36.3 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 31.8 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 32 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 30.9 डिग्री सेल्सियस, करौली में 29.4 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 31.7 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.