राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Rajasthan Weather Update, 4 दिन भारी बारिश का अलर्ट - yellow alert in 15 districts

प्रदेश में आज से नए मौसमी तंत्र सक्रिय होने से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी. भाद्रपद मास के दूसरे चरण में प्रदेश में मानसून के मेघ पूरी तरह से एक बार फिर मेहरबान होंगे. जयपुर समेत 15 से अधिक जिलों में रविवार से तेज बारिश होने की संभावना है.

Rajasthan Weather Update,yellow alert in 15 districts
4 दिन भारी बारिश का अलर्ट.

By

Published : Aug 21, 2022, 1:59 PM IST

Updated : Aug 21, 2022, 10:14 PM IST

जयपुर. झारखंड और ओडिशा तट पर बने कम दबाव का क्षेत्र के असर से प्रदेश में फिर से बारिश का दौर शुरू हुआ है. जिसके चलते प्रदेश में आज से 4 दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. कुछ स्थानों पर अति भारी बारिश भी होने की संभावना है. जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक प्रदेश में रविवार दोपहर बाद से मानसून की तेज बारिश का दौर शुरू हो जाएगा. मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को कोटा, बारां, झालावाड़, जैसलमेर समेत आसपास के इलाकों में बारिश होने की संभावना है (yellow alert in 15 districts).

कहीं-कहीं पर मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना जताई गई है. कहीं-कहीं भारी से लेकर अति भारी बारिश होने की संभावना है. करौली, सवाई माधोपुर, बारां, झालावाड़, कोटा, बूंदी में अति भारी बारिश की संभावना है. धौलपुर, भरतपुर, जयपुर, अलवर, सीकर, झुंझुनू, अजमेर, भीलवाड़ा, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़ में भारी बारिश होने की संभावना है.

अधिकतम तापमान:प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 32 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 32.6 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 33.1 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 30.8 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 32 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 36.4 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 33 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 32 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 33.5 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 34 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 31 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 30.8 डिग्री सेल्सियस, पाली में 32 डिग्री सेल्सियस.

जैसलमेर में 28.2 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 31.4 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 34.4 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 34.1 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 36.1 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 35.6 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 30.3 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 31.7 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 33.7 डिग्री सेल्सियस, बारां में 30.9 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 30.7 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 36.3 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 31.8 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 32 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 30.9 डिग्री सेल्सियस, करौली में 29.4 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 31.7 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.

पढ़ें-खतरे के निशान से 6 मीटर ऊपर चंबल, धौलपुर के 50 गांव में बाढ़ के हालात

मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी और बांग्लादेश के तट पर एक नया गहरा कम दबाव का क्षेत्र बनने से यह पश्चिम उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने की प्रबल संभावना है. इस तंत्र के असर से रविवार से पूर्वी राजस्थान के कोटा, भरतपुर संभाग के साथ ही उदयपुर, जयपुर, भरतपुर और अजमेर संभाग के अधिकतर भागों में बारिश और कहीं-कहीं भारी से लेकर अति भारी बारिश होने की संभावना है. सोमवार से तेज बारिश होने के पूरे आसार रहेंगे.

जयपुर में बारिश से गिरी दीवारः राजधानी जयपुर में रविवार शाम को कई जगह बारिश हुई. जयपुर हेरिटेज नगर निगम इलाके में बारिश होने से एक दीवार गिर गई. वार्ड संख्या 86 में रविवार शाम को छप्पर बंदों का मोहल्ला में बुर्ज की दीवार गिर गई. हालांकि हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है.

रामसागर बांध ओवरफ्लोःधौलपुर जिले में राम सागर बांध शनिवार को ओवरफ्लो हो गया. नदी की रपट से पानी महज 2 इंच दूरी पर रह गया. लगातार पानी की आवक होने से नदी की रपट पर कभी भी पानी की चादर चल सकती है. प्रशासन की ओर से नदी के आसपास बसे ग्रामीणों को सतर्क कर दिया है. सैंपऊ एसडीएम ललित कुमार मीणा ने बताया डांग क्षेत्र में हुई बारिश से राम सागर बांध ओवरफ्लो हो गया. राम सागर बांध का ओवरफ्लो पानी एवं बामणी नदी का पानी पार्वती नदी में प्रवेश करता है. रविवार दोपहर बाद सैंपऊ पार्वती नदी में पानी की आवक तेज हो गई. वर्तमान में नदी की रपट से महज पानी की 2 इंच की दूरी बनी हुई है. एसडीएम मीणा ने बताया कि लोगों को सतर्क कर दिया है. संबंधित हल्का पटवारी, गिरदावर एवं सचिवों को निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं.

झालावाड़ में रुपली नदी की रपट पर फंसी कारःजिले के खानपुर कस्बे में चांदखेड़ी मंदिर में दर्शन कर लौट रहे एक परिवार की जान पर उस समय बन आई जब उनकी कार रुपली नदी की रपट को पार करते समय असंतुलित हो गई. उनकी कार पानी के बहाव के बीच फंस गई. सूचना मिलने पर कस्बे के लोगों ने कार में सवार 4 लोगों को रेस्क्यू करते हुए सकुशल बाहर निकाल लिया. वहीं कार को भी जेसीबी के जरिए खींचकर बाहर निकाला गया. परिवार के लोग

Last Updated : Aug 21, 2022, 10:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details