राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Rajasthan Weather Update: सूर्य देव के तेवर तीखे, बाड़मेर का तापमान पहुंचा 35 डिग्री सेल्सियस

प्रदेश में सूर्य देव के तेवर तीखे होने लगे हैं. एक तरफ बाड़मेर का तापमान (Rajasthan Weather Update) 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है. दूसरी तरफ बीती रात कई जगहों पर ओलावृष्टि होने की वजह से ठंडी हवाओं का दौर देखने को मिल रहा है. शेखावाटी अंचल में ठंडी हवाओं का दौर बीती रात से ही जारी है.

Rajasthan Weather Update
राजस्थान मौसम अपडेट

By

Published : Feb 26, 2022, 11:40 AM IST

जयपुर.प्रदेश में सूर्य देव के तेवर तीखे होने लगे हैं. एक तरफ बाड़मेर का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस (Barmer Temperature 35 Degree) तक पहुंच चुका है. दूसरी तरफ बीती रात कई जगहों पर ओलावृष्टि होने की वजह से ठंडी हवाओं का दौर देखने को मिल रहा है. शेखावाटी अंचल में ठंडी हवाओं का दौर बीती रात से ही जारी है. कई जगह पर हल्की बूंदाबांदी (Rain Alert in Rajasthan) की संभावना जताई गई है. हालांकि जयपुर में मौसम साफ नजर आ रहा है.

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के उत्तर पूर्वी क्षेत्र में शनिवार को धुंध और बादल छाने के आसार हैं. इसके साथ ही ठंडी हवाओं का दौर भी देखने को मिल रहा है. रविवार से 1 सप्ताह तक मौसम शुष्क रहेगा. लेकिन तापमान में खास बदलाव नहीं आएगा. हल्की सर्दी बनी रहेगी. मार्च के दूसरे सप्ताह के बाद तापमान में बढ़ोतरी होगी. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी क्षेत्र में शनिवार और रविवार को हल्की बूंदाबांदी हो सकती है.

प्रदेश में न्यूनतम तापमान :प्रदेश में न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature of Rajasthan) की बात की जाए तो अजमेर में 15.1 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 11 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 14.6 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 14 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 16.6 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 13.7 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 15 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 20.9 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 13.9 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 14.5 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 11 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 11.6 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 17.7 डिग्री सेल्सियस, पाली में 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

पढ़ें : Rajasthan Weather Update: राजस्थान के कई जिलों में बारिश का अलर्ट, जानिए अपने शहर का हाल...

जैसलमेर में 13.1 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर (Minimum Temperature of Rajasthan) में 15.3 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 13.8 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 12.3 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 15 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 11.6 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 14.5 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 14.1 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 16.1 डिग्री सेल्सियस, बारां में 14 डिग्री, डूंगरपुर में 14.9 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 11.7 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 15.6 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 18.4 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 16.7 डिग्री सेल्सियस, करौली में 14.3 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.

पढ़ें : Panchang 26 February : जानें शुभ मुहूर्त, तिथि और ग्रह-नक्षत्र की चाल, आज बन रहा ये संयोग

अचानक बदलते मौसम के मिजाज ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. मौसम विभाग के अनुसार भिवाड़ी समेत टपूकड़ा, तिजारा, किशनगढ़ और सीमावर्ती हरियाणा क्षेत्र में जमकर बादल बरसे हैं. इस समय सरसों की फसल पकने की कगार पर है. तैयार हुई फसल पर थोड़ी सी भी ओलावृष्टि बहुत बड़ा नुकसान पहुंचाती है. बारिश के साथ साथ हो रही ओलावृष्टि से सरसों की फसल को भारी नुकसान होने का अंदेशा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details