जयपुर.प्रदेश में सूर्य देव के तेवर तीखे होने लगे हैं. एक तरफ बाड़मेर का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस (Barmer Temperature 35 Degree) तक पहुंच चुका है. दूसरी तरफ बीती रात कई जगहों पर ओलावृष्टि होने की वजह से ठंडी हवाओं का दौर देखने को मिल रहा है. शेखावाटी अंचल में ठंडी हवाओं का दौर बीती रात से ही जारी है. कई जगह पर हल्की बूंदाबांदी (Rain Alert in Rajasthan) की संभावना जताई गई है. हालांकि जयपुर में मौसम साफ नजर आ रहा है.
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के उत्तर पूर्वी क्षेत्र में शनिवार को धुंध और बादल छाने के आसार हैं. इसके साथ ही ठंडी हवाओं का दौर भी देखने को मिल रहा है. रविवार से 1 सप्ताह तक मौसम शुष्क रहेगा. लेकिन तापमान में खास बदलाव नहीं आएगा. हल्की सर्दी बनी रहेगी. मार्च के दूसरे सप्ताह के बाद तापमान में बढ़ोतरी होगी. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी क्षेत्र में शनिवार और रविवार को हल्की बूंदाबांदी हो सकती है.
प्रदेश में न्यूनतम तापमान :प्रदेश में न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature of Rajasthan) की बात की जाए तो अजमेर में 15.1 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 11 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 14.6 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 14 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 16.6 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 13.7 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 15 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 20.9 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 13.9 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 14.5 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 11 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 11.6 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 17.7 डिग्री सेल्सियस, पाली में 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.