जयपुर. राजधानी जयपुर सहित प्रदेश में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. मौसम में हल्की सर्दी (Rajasthan Weather Update) घुलने लगी और पारे में गिरावट का दौर जारी है. बारिश की बात की जाए तो अक्टूबर के महीने में अब तक औसत से तीन गुना ज्यादा बारिश दर्ज हो चुकी है. पश्चिमी हवाओं के असर के कारण तापमान में तीन से चार डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है.
मौसम विभाग के मुताबिक इस बार प्रदेश के शेखावाटी अंचल में सर्दी ज्यादा पड़ने के आसार हैं. पश्चिमी हवाओं का प्रदेश में असर बढ़ रहा है. वहीं मानसून के बाद हुई बारिश से किसानों की चिंता बढ़ गई है. फसलों को भी नुकसान हुआ है. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में सबसे कम न्यूनतम तापमान सीकर में 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा जैसलमेर में 21.4, जोधपुर में 20.4, चूरू में 16.6, करौली में 18.4, डबोक में 16.8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. वहीं चित्तौड़गढ़ में 16.9, नागौर में 17.9, जयपुर में 19.8, पिलानी में 17.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.