राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Rajasthan Weather Update: तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर जारी, जानिए अपने शहर का हाल - Rajasthan Latest News

राजस्थान में लोगों को कुछ दिनों तक ठंड से राहत (Rajasthan Weather Update) नहीं मिलेगी. प्रदेश में एक बार फिर से गलन भरी सर्दी का असर हावी नजर आ रहा है. तापमान में दो से 3 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई है. माउंट आबू में भी तापमान में बदलाव देखने को मिल रहा है.

Rajasthan Weather Update
Rajasthan Weather Update

By

Published : Feb 12, 2022, 11:39 AM IST

जयपुर. प्रदेश में ठंडी हवाओं का दौर जारी है. तापमान में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. जयपुर के जोबनेर में बीती रात न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस दर्ज (Minimum Temperature 2 Degree In Jobner) किया गया है. प्रदेश में एक बार फिर से गलन भरी सर्दी का असर हावी नजर आ रहा है. तापमान में 2 से 3 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई है. माउंट आबू में भी तापमान में बदलाव देखने को मिल रहा है.

मौसम विभाग (IMD) के अनुसार आगामी 24 घंटे के भीतर आसमान साफ रहने की संभावना है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और 11 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आगामी दिनों में तापमान बढ़ने के साथ ही सर्दी का एहसास कम होने की उम्मीद है. लेकिन इसके बाद फिर से मौसम का मिजाज फरवरी के आखिरी सप्ताह में बदलेगा. इस दौरान 10 से अधिक जगहों पर बरसात (IMD Alert Regarding Rain) की संभावना जताई जा रही है.

पढ़ें : Rajasthan Weather Update: ठंडी हवाओं के कारण बदल रहा मौसम का मिजाज, जानिए अपने शहर का हाल

प्रदेश में न्यूनतम तापमान :प्रदेश में न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature Of Rajasthan) की बात की जाए तो अजमेर में 8.9 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 5 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 8.1 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 5.2 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 9.4 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 6.5 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 4 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 10.1 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 7.4 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 10 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 5.2 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 6.4 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 11.4 डिग्री सेल्सियस, पाली में 13.6 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 11.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

पढ़ें : Rajasthan Weather Update: ठंड से नहीं मिलेगी राहत, बारिश को लेकर मौसम विभाग का अलर्ट

वही जोधपुर में 9.4 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 11 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 11.2 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 5.9 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 8.3 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 8.3 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 6.9 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 10.6 डिग्री सेल्सियस, बारां में 5.1 डिग्री, डूंगरपुर में 9.1 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 4.8 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 6.3 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 8.6 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 9 डिग्री सेल्सियस, करौली में 3.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.

मौसम विभाग (IMD) के अनुसार 18 फरवरी से नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने (New Western Disturbance Active In Rajasthan) की संभावना है. रविवार रात से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है. 18 फरवरी तक राजस्थान के कुछ हिस्सों को प्रभावित कर सकता है. मंगलवार से बादल छाए रहने के साथ ही तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहेगा. मौसम विभाग ने तमिलनाडु के दक्षिणी तटीय इलाकों में अगले 2 दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details