जयपुर. बारिश के चलते कुछ देर ठंडक का एहसास रहने के बाद फिर से गर्मी और उमस से लोग परेशान हो रहे हैं, नए मौसमी तंत्र सक्रिय होने से जयपुर में भी मानसून प्रभावी होगा. आगामी 4 दिनों तक मेघ बरसने से आमजन को राहत मिलेगी. मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को जयपुर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, करौली, भीलवाड़ा, अजमेर, टोंक, कोटा, बूंदी, बारां, सवाई माधोपुर, झुंझुनू, चूरू, सीकर, नागौर, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, उदयपुर, अलवर समेत अन्य जगह पर बारिश की संभावना है. मेघ गर्जन और आकाशीय बिजली के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है. जयपुर, कोटा, टोंक, बूंदी जिले में कहीं-कहीं पर आकाशीय बिजली गिरने के साथ ही तेज बारिश होने की संभावना है.
पूर्वी राजस्थान में ऑरेंज अलर्ट: राजस्थान के मौसम विभाग ने आज बूंदी, कोटा और झालावाड़ में अति भारी बारिश, वज्रपात और मेघगर्जन को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं 28 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं बंगाल की खाड़ी में मौसमी तंत्र सक्रिय होने से मौसम में रविवार से परिवर्तन होने की संभावना जताई है. मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक जयपुर में कम बारिश की मुख्य वजह मानसून के बादल का फिलहाल अपने निर्धारित सीमा से थोड़ा दक्षिण पश्चिम से नीचे होकर गुजरना है. इससे मानसून के बादल अभी मध्यप्रदेश से भोपाल, मंसौर, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा और इसके अलावा गुजरात के अधिकांश हिस्सों में सक्रिय हैं. जयपुर में रविवार सुबह से रिमझिम बूंदों का दौर जारी है.
पढ़ें-Devshayani Ekadashi 2022: देवशयनी एकादशी पर भगवान विष्णु के मंदिरों में विशेष पूजा आराधना, आज से 4 महीने के लिए बंद होंगे मांगलिक कार्य
अधिकतम तापमान: प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 33.6 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 32.6 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 35.3 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 35.6 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 35.4 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 39.1 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 36.5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 33.4 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 36.4 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 32.4 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 31.8 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 34.9 डिग्री सेल्सियस, पाली में 35.8 डिग्री सेल्सियस.
जैसलमेर में 37.8 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 35.2 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 38.4 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 39.6 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 40.2 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 40.8 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 37.3 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 36.1 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 35 डिग्री सेल्सियस, बारां में 33.4 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 33.1 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 40.8 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 34.3 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 36.5 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 36.5 डिग्री सेल्सियस, करौली में 38 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 33.9 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.
अच्छी बारिश की संभावना:पाकिस्तान और गुजरात के पास अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में एक लो प्रेशर एरिया बनने से आगामी चार से 5 दिन राजस्थान के दक्षिणी हिस्सों में मानसून की अच्छी बारिश होने की संभावना है. जयपुर संभाग के दोसा, अलवर, सीकर, झुंझुनू, भरतपुर संभाग के करौली, धौलपुर और सवाई माधोपुर बेल्ट में अच्छी बारिश होने की उम्मीद कम है. वहीं रविवार से टर्फ लाइन नॉर्थ की तरफ खिसकेगी. इससे जयपुर, अजमेर, भरतपुर संभाग में अच्छी बारिश शुरू होगी.