जयपुर.प्रदेश में मौसम साफ रहने के साथ ही ठंडी बर्फीली हवाओं के असर से सर्दी में तेजी (Rajasthan Weather forecast) हो गई है. कड़ाके की ठंड पड़ने से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त होता हुआ नजर आ रहा है. तापमान में गिरावट का दौर जारी है. जयपुर के जोबनेर में बीती रात न्यूनतम तापमान माइनस 1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इसके साथ ही माउंट आबू में भी तापमान माइनस में दर्ज (Minimum temperature in rajasthan) हुआ है.
अगले सप्ताह तक कड़ाके की सर्दी से राहत मिलने की उम्मीद है. मौसम विभाग के अनुसार अधिकार शहरों में दिन का तापमान बढ़ेगा और ठिठुरन से राहत मिल सकेगी. उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवाओं का असर कम रहने के साथ ही दिन का पारा 20 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जाने की संभावना है.
पढ़ें- माउंट आबू में चौथे दिन पारा रहा -3, चारों तरफ जमीं बर्फ की परतें
प्रदेश में न्यूनतम तापमान: प्रदेश में न्यूनतम तापमान (Minimum temperature in rajasthan) की बात की जाए तो अजमेर में 6.1 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 1.8 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 4.8 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 6.6 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 7.2 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 4.6 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 1.8 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 6.4 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 4.9 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 7 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 2.2 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 3.6 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 8.4 डिग्री सेल्सियस, पाली में 5.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है.
जैसलमेर में 8.6 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 6.4 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 8 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 7.8 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 3.1 डिग्री सेल्सियस, गंगानगर में 5.8 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 7.3 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 4.1 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 7.6 डिग्री सेल्सियस, बारां में 3.1 डिग्री, डूंगरपुर में 6.8 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 2.3 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 2.8 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 6.2 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 1.4 डिग्री सेल्सियस, करौली में 0.3 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.
शेखावाटी अंचल में कड़ाके की ठंड देखने को मिल रही है. तेज सर्दी और शीतलहर से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त नजर आ रहा है. भीलवाड़ा, सीकर, चित्तौड़गढ़, चूरू, नागौर, बारां, हनुमानगढ़, जालौर, अलवर, फतेहपुर और करौली समय अन्य जगह पर न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया है. सर्दी के साथ ही पाला किसानों के लिए सिरदर्द बना हुआ है. शीतलहर से सबसे ज्यादा सरसों की फसल प्रभावित हो रही है. सब्जी और सरसों की खेती करने वाले किसान चिंता में नजर आ रहे हैं. सरसों की फली के अंदर दाने नष्ट होने से पैदावार और गुणवत्ता में फर्क पड़ेगा.