जयपुर.प्रदेश के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर बना हुआ है. प्रदेश में कभी सूर्य देव के तीखे तेवर का आमजन को सामना करना पड़ रहा है, तो कभी बारिश उसके अंदर अपना तड़का लगा जाती है. जिसके कारण प्रदेश के तापमान में भी लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है.
बता दें सोमवार को राजधानी सहित प्रदेश के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई थी, लेकिन मंगलवार को सुबह से ही प्रदेश में कड़कड़ाती धूप जारी रही और आमजन को परेशानी का सामना भी करना पड़ा. इसके साथ ही मंगलवार को प्रदेश के तापमान में उछाल भी दर्ज किया गया है. जहां, प्रदेश में ज्यादातर शहरों का तापमान 35 डिग्री के नीचे आ गया, तो एक बार प्रदेश के तापमान में बढ़ोतरी और तापमान बढ़कर 40 डिग्री से अधिक तक पहुंच गया. इसके साथ ही राजधानी जयपुर की तापमान की बात की जाए तो, राजधानी के तापमान में भी बढ़ोतरी हुई और तापमान बढ़कर 36.8 डिग्री दर्ज किया गया है.
प्रदेश के सर्वाधिक तापमान की बात की जाए तो, सर्वाधिक तापमान बीकानेर जिले में दर्ज किया गया. मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों की बात की जाए बीकानेर का तापमान 40 डिग्री दर्ज किया गया है. ऐसे में जिले के तापमान में 2 डिग्री तक की बढ़ोतरी हुई, और बीकानेर में रात का तापमान 32.5 डिग्री दर्ज किया गया.
पढ़ें-डूंगरपुर में बारिश से लोगों को गर्मी से राहत, किसानों के चेहरे खिले