जयपुर. राजस्थान प्रदेश के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा है. इसी के साथ ही बारिश भी इसमें अपना तड़का लगा जाती है. बीते 24 घंटे की बात की जाए तो बीते 24 घंटे के अंतर्गत पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाकों में 0.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. हालांकि प्रदेश में हुई बारिश की वजह से तापमान में कोई असर देखने को नहीं मिला और प्रदेश में ज्यादातर शहरों में दिन का तापमान 40 से 44 डिग्री के बीच में बना हुआ है.
राजधानी जयपुर के तापमान की बात की जाए तो रविवार को राजधानी जयपुर के दिन के तापमान में 1.8 डिग्री की गिरावट देखने को मिली. जिसके बाद राजधानी जयपुर का तापमान गिरकर 39.5 डिग्री आ गया. वहीं प्रदेश में सर्वाधिक तापमान की बात करें तो रविवार को प्रदेश में सर्वाधिक तापमान पाली जिले में दर्ज किया गया है.
बता दें कि रविवार को पाली में दिन का तापमान 44 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार पाली के दिन के तापमान में रविवार को 3.6 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है. इसके साथ ही जैसलमेर, जोधपुर, फलौदी, बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, बाड़मेर में भी दिन का तापमान 40 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया है.
प्रदेश में सर्वाधिक रात के तापमान की बात की जाए तो शनिवार की रात सर्वाधिक रात का तापमान बाड़मेर जिले में दर्ज किया गया है. बता दें कि बाड़मेर में रात का तापमान 29.7 डिग्री दर्ज किया गया. इसके साथ ही शनिवार रात बाड़मेर के तापमान में 2.7 डिग्री की बढ़ोत्तरी हुई. वहीं पाली के रात के तापमान में 3.6 डिग्री की बढ़ोत्तरी हुई.