राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Rajasthan Weather: फरवरी में ही गर्मी का सितम, टूटा 13 साल का रिकॉर्ड, एक मार्च से बदलेगा मौसम

प्रदेश के तापमान में लगातार बढ़ोतरी का दौर देखने को मिल रहा है. फरवरी के अंतिम सप्ताह में मई-जून जैसी गर्मी का अहसास होने लगा है. आलम यह है कि दोपहर में सूरज की तपिश से आमजन बेहाल है. हालांकि, सुबह-शाम गुलाबी ठंड का दौर अभी भी जारी है. बता दें कि बीते दिन जयपुर, श्रीगंगानगर और बीकानेर में गर्मी ने पिछले 13 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया. यहां दिन का सर्वाधिक तापमान दर्ज किया गया.

rajasthan weather forecast, jaipur news
फरवरी में ही गर्मी का सितम....

By

Published : Feb 27, 2021, 4:28 PM IST

जयपुर.प्रदेश के तापमान में लगातार बढ़ोतरी का दौर देखने को मिल रहा है. फरवरी के अंतिम सप्ताह में मई-जून जैसी गर्मी का अहसास होने लगा है. आलम यह है कि दोपहर में सूरज की तपिश से आमजन बेहाल है. हालांकि, सुबह-शाम गुलाबी ठंड का दौर अभी भी जारी है. बता दें कि बीते दिन जयपुर, श्रीगंगानगर और बीकानेर में गर्मी ने पिछले 13 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया. यहां दिन का सर्वाधिक तापमान दर्ज किया गया.

प्रदेश के तापमान में लगातार बढ़ोतरी का दौर देखने को मिल रहा है...

राजधानी जयपुर में दिन का तापमान 34.2 डिग्री, श्रीगंगानगर में दिन का तापमान 33 डिग्री और बीकानेर में दिन का तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, अचानक से बढ़ रही गर्मी और बदल रहे मौसम के चलते मौसमी बीमारियों का खतरा भी बढ़ने लग गया है. जहां दिन में सूर्य देव के तीखे तेवर के चलते तापमान 35 डिग्री तक पहुंच जाता है. वहीं, रात का तापमान अभी भी 15 डिग्री के आसपास ही बना हुआ है.

पढ़ें:हम चार हैं, CI साहब भी...गाड़ी छुड़ानी है तो 20 हजार से एक रुपये भी कम नहीं, रिश्वतखोर कांस्टेबल का Video Viral

मौसम विभाग की मानें तो अभी दिन का तापमान औसत से 5 डिग्री अधिक तक बना हुआ है. रात का तापमान भी औसत से 2 से 3 डिग्री अधिक बना हुआ है. मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि 28 फरवरी से प्रदेश में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. इसलिए तापमान में उछाल दर्ज की जा रही है. लोगों को बढ़ते तापमान से 1 मार्च से राहत भी मिलने की संभावना है. पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय होने के बाद ही यहां तापमान में करीब 3 से 5 डिग्री तक की गिरावट भी दर्ज होने की संभावना है.

बता दें कि बाड़मेर में सबसे अधिक तापमान 36.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. राधेश्याम शर्मा का कहना है कि 28 फरवरी से पश्चिमी विक्षोभ आ सकता है और 1 मार्च को उत्तरी भारत को क्रॉस कर सकता है. इससे तापमान में गिरावट संभव है. जिससे आमजन को बढ़ रही गर्मी से राहत भी मिल सकती है. हालांकि, प्रदेश में बढ़ रही गर्मी के चलते आमजन को अभी से ही मई-जून की गर्मी का एहसास भी होना शुरू हो गया है. ऐसे में मौसम विभाग का मानना है कि मई जून में दिन का अधिकतम तापमान पिछले कई सालों के रिकॉर्ड को तोड़ सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details