जयपुर. राजस्थान में बारिश का दौर जारी है. बारिश की वजह से तापमान में गिरावट आई है. इसके साथ ही लोगों को गर्मी से भी राहत मिली है. मौसम विभाग के मुताबिक बारिश का दौर 30 सितंबर तक रह सकता है. आगामी चार-पांच दिनों में जयपुर, दौसा, अलवर, करौली, टोंक, कोटा, बाड़मेर और उदयपुर समेत कई इलाकों में बारिश की संभावना है.
वहीं, कुछ इलाकों में अति भारी बारिश भी हो सकती है. मौसम विभाग की मानें तो दक्षिण राजस्थान में मानसून (Monsoon 2021) एक्टिव रहेगा. इस वजह से उदयपुर संभाग में अगले 48 घंटे में भारी बारिश हो सकती है.
पढ़ें- Horoscope Today 20 September 2021 राशिफल : मेष, वृषभ, तुला, वृश्चिक, धनु राशि वाले वाद-विवाद से बचें
5 जिलों में ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने आज राजस्थान के 5 जिलों में भारी से अति भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. विभाग ने उदयपुर, डूंगरपुर, भीलवाड़ा, सिरोही और राजसमंद जिलों में भारी बारिश होने और एक-दो स्थानों पर अति भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार इन जिलों में मेघगर्जन और आकाशीय बिजली चमकने की भी संभावना है.
इन जिलों में येलो अलर्ट
वहीं, विभाग की मानें तो आज अजमेर, कोटा, झालावाड़, बूंदी, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, जालोर, पाली और नागौर जिलों मे कहीं-कहीं पर मेघगर्जन और आकाशीय बिजली चमकने के साथ भारी बारिश की संभावना है. विभाग ने इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.
पढ़ें- इस बार 17 दिन का होगा श्राद्ध पक्ष, पूर्णिमा का श्राद्ध आज...जानिए क्या है पितृ पक्ष का महत्व
मौसम विभाग का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आज पूर्वी राजस्थान में भरतपुर, जयपुर, अजमेर, उदयपुर और कोटा संभागों में लगभग सभी स्थानों पर बारिश की संभावना है. वहीं, पश्चिमी राजस्थान में जोधपुर और बीकानेर संभागों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है.
जयपुर का हाल
जयपुर और इसके आसपास के क्षेत्रों की बात करें तो आज आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की आशंका है. यहां के अधिकतम तापमान की बात करें तो आज अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है.