जयपुर. राजस्थान में मानसून की मेहरबानी जारी है. आश्विन महीने में भी मेघ की सक्रियता बनी हुई है. लिहाजा प्रदेश के कई जिलों में मौसम सुहावना बना हुआ है. बुधवार को सिरोही, उदयपुर, भीलवाड़ा, जैसलमेर, जालोर, बीकानेर, जोधपुर और बाड़मेर जिलों में कहीं-कहीं भारी व एक-दो स्थानों पर अति भारी बारिश दर्ज की गई है. पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश 110 एमएम माउंट आबू में जबकि पश्चिमी राजस्थान में 130 एमएम नोख, जैसलमेर में दर्ज की गई है.
पढ़ें- मौसमी बीमारियों की बयार, लेकिन अस्पताल खुद 'बीमार'...अव्यवस्था से मरीज परेशान, समय से नहीं आ रहे डॉक्टर और स्टाफ
इन संभागों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आज पूर्वी राजस्थान में अजमेर, उदयपुर और जयपुर संभागों में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है. वहीं, भरतपुर और कोटा संभागों के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है. पश्चिमी राजस्थान में जोधपुर और बीकानेर संभागों में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है.
इन जिलों में येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने राजस्थान के 14 जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग ने अलवर, झुंझुनू, सीकर, अजमेर, भीलवाड़ा, टोंक, जयपुर, राजसमंद, सिरोही, नागौर, चूरू, पाली, जालोर और जोधपुर जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार इन जिलों में मेघगर्जन और आकाशीय बिजली चमकने की भी संभावना है.
पढ़ें- राजस्थान : जान जोखिम में डालकर पानी में अंतिम यात्रा ले जाने को मजबूर हुए लोग
जयपुर का हाल
जयपुर और इसके आसपास के क्षेत्रों की बात करें तो आज आसमान में सामान्य रूप से बादल छाए रहने के साथ हल्की दर्जे की बारिश की संभावना है. जयपुर के तापमान की बात करें तो आज अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है.
अगले एक सप्ताह तक बारिश का दौर रहेगा जारी
मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी राजस्थान के ऊपर कम दबाव का तंत्र के सक्रिय होने के चलते बारिश का दौर अगले एक सप्ताह तक जारी रहने की संभावनाएं हैं. विभाग के अनुसार पूर्वी राजस्थान के अधिकतर भागों में आगामी एक सप्ताह के दौरान मानसून की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है.