जयपुर. राजस्थान में मानसून की गतिविधि इस महीने के अंत तक जारी रह सकती है. मौसम विभाग ने अभी 20 सितंबर तक का अलर्ट जारी किया है. इसमें 18 और 19 सितंबर को अति भारी बारिश का अलर्ट और अन्य दिनों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. उधर, बंगाल की खाड़ी से आगे बढ़े कम दबाव क्षेत्र का राजस्थान पर असर शुरू हो गया है.
पढ़ें- बड़ी खबर : कोरोना संक्रमण के कम होते आंकड़ों के बीच छूट का दायरा बढ़ा, कक्षा 1 से 8वीं तक के स्कूल खुले
बता दें, शुक्रवार को पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर और पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई जबकि पूर्वी राजस्थान में बांसवाड़ा जिले में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई. राज्य में सर्वाधिक बारिश बांसवाड़ा में 92 मिमी दर्ज की गई. वहीं, अधिकतम तापमान पूर्वी राजस्थान में पिलानी में 34.7 डिग्री सेल्सियस और पश्चिमी राजस्थान में जैसलमेर में 38.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
इन जिलों में येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने आज सवाई माधोपुर, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, भीलवाड़ा, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, टोंक, उदयपुर, प्रतापगढ़, डूंगरपुर और बांसवाड़ा जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है. साथ ही इन जिलों में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन और आकाशीय बिजली चमकने की भी संभावना है. विभाग के अनुसार आज पश्चिमी राजस्थान के जालोर और पाली जिलों में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन और आकाशीय बिजली चमकने के साथ भारी बारिश की संभावना है. विभाग ने इन दोनों जिलों में भी येलो अलर्ट जारी किया है.
इन जिलों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आज पूर्वी राजस्थान में भरतपुर, जयपुर, अजमेर, उदयपुर और कोटा संभागों में लगभग सभी स्थानों पर बारिश की संभावना है. वहीं, पश्चिमी राजस्थान में जोधपुर और बीकानेर संभागों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है.
जयपुर का हाल
जयपुर और इसके आसपास के क्षेत्रों की बात करें तो आज आसमान में में सामान्य रूप से बादल छाए रहने के साथ मेघगर्जन और बारिश की संभावना है. जयपुर के तापमान की बात करें तो आज अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है.