जयपुर. राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर में मानसून (Monsoon in Rajasthan) पूर्ण रूप से सक्रिय है और प्रदेश में औसत से ज्यादा बारिश दर्ज की जा चुकी है. राजस्थान में इस बार मानसून में 237.3 फीसदी बारिश दर्ज की जानी थी, जिसके विपरीत अभी तक राजस्थान में 266 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जा चुकी है, जो कि औसत से करीब 12 फीसदी ज्यादा है.
पढ़ें- बाढ़, बारिश और नुकसान...CM गहलोत ने दिए विशेष गिरदावरी के निर्देश
औसत से 23 फीसदी ज्यादा बारिश
पूर्वी राजस्थान में भी औसत से 23 फीसदी ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. पूर्वी राजस्थान में 333 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जानी थी, जिसके विपरीत अभी तक 411 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. हालांकि, पश्चिमी राजस्थान में जहां 160 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जानी थी, लेकिन अभी तक 150 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है जो कि औसत से 6 फीसदी कम है.
4 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी चार जिलों में येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने राजस्थान में आज चार जिलों करौली, सवाई माधोपुर, बारां और धौलपुर में भारी बारिश होने की संभावना को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं, पूर्वी राजस्थान में जयपुर, भरतपुर, कोटा, उदयपुर और अजमेर संभागों में कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना है. पश्चिमी राजस्थान की बात करें तो बीकानेर और जोधपुर संभागों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है.
8 अगस्त से मानसून होगा धीमा
मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा की मानें तो पश्चिमी मध्य प्रदेश के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र शनिवार को भी मौजूद रहेगा. इसके अगले 24 घंटे में धीरे-धीरे कमजोर होने की संभावना है. इस 24 घंटे के दौरान कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग का मानना है कि इन जिलों में 200 मिलीमीटर से अधिक बारिश दर्ज की जा सकती है. 8 अगस्त से यह सिस्टम कमजोर होगा और मानसून भी थोड़ा कम होगा.
पढ़ें- झालावाड़ में भारी बारिश के चलते भरभरा के गिरी दो मंजिला इमारत... देखें वीडियो
पिलानी में 23 MM बारिश दर्ज
राजधानी जयपुर की बात की जाए तो यहां भी सावन महीने में झमाझम बारिश का दौर देखा जा रहा है. जयपुर में औसत से करीब 29 फीसदी ज्यादा बारिश अभी तक दर्ज की जा चुकी है. बीते 24 घंटे में बारिश की बात की जाए तो प्रदेश के पिलानी में सबसे ज्यादा 23 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. इसके साथ ही सवाई माधोपुर में 16 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.