जयपुर. मानसून की एक्टिविटी एक बार फिर से शुरू होने के बाद भी पश्चिमी राजस्थान के लोग गर्मी से परेशान हैं. पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों का तापमान 41 डि्ग्री के पार पहुंच गया है. वहीं, पूर्वी राजस्थान में बारिश होने से हवा में ठंडक घुली हुई है. मौसम विभाग ने आज यानी शनिवार को भी कई जिलों में बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है.
पढ़ें- खराब हैंडपंप से निकलने लगा अचानक पानी, लोग हैरान
इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश
मौसम विभाग ने आज भरतपुर, धौलपुर, करौली और सवाई माधोपुर जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.
इन जिलों में येलो अलर्ट जारी
वहीं, मौसम विभाग ने साथ ही अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनू, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक और उदयपुर जिलों में एक-दो स्थानों पर मेघगर्जन और आकाशील बिजली चमकने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.