जयपुर: राजस्थान में मानसून पार्ट टू की एंट्री के साथ ही गर्मी और उमस से लोगों को निजात मिली है. पारा भी लगभग 3 डिग्री तक कम हुआ है. कई जिलों में मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घण्टे में भी कई जिलों में झमाझम बरसात होगी. पूर्वी राजस्थान में जहां हल्की से मध्यम दर्जे की तो पश्चिमी राजस्थान के कुछ अंचलों में भारी बारिश की संभावना है.
मौसम विभाग का पूर्वानुमान
राजस्थान मौसम विभाग की मानें तो आज पूर्वी राजस्थान में भरतपुर, जयपुर, अजमेर, उदयपुर और कोटा संभागों में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश का अनुमान है. वहीं, पश्चिमी राजस्थान में आज बीकानेर और जोधपुर संभागों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है.
सिरोही के लिए अलर्ट
आज सिरोही जिले में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. आज अजमेर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, जयपुर, झुंझुनू, प्रतापगढ़, राजसमंद, सीकर, सिरोही, टोंक और उदयपुर जिलों में एक-दो स्थानों पर मेघगर्जन और आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है.