जयपुर.प्रदेश में कपकपाती ठंड शुरू हो गई है. जयपुर समेत कई जिलों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. जयपुर सहित अन्य जिलों में पारे में 2 से 3 डिग्री गिरावट दर्ज की गई है. प्रदेश के कई जिलों में न्यूनतम तापमान करीब 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है. दिन प्रतिदिन सर्दी में तेजी होने लगी है. लोगों ने अब अलाव का सहारा लेना भी शुरू कर दिया है. रात को तेज सर्दी महसूस होने लगी है. तेज सर्दी से बचने के लिए लोगों ने रजाइया ओढ़ना शुरू कर दिया है. इसके साथ ही बाजारों में गर्म कपड़ों की खरीदारी भी शुरू हो गई है. वहीं मौसम विभाग ने आसमान साफ रहने की संभावना जताई है.
यह भी पढ़ें -जयपुर : डायपर फैक्ट्री में लगी भीषण आग, इलाके में अफरा-तफरी का माहौल
कोहरे के साथ बर्फबारी की संभावना
पश्चिमी हिमालय क्षेत्र (Western Himalayan Region) में एक पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है, जिसके जाने के बाद तापमान में गिरावट के साथ ही हल्की सर्द हवाएं चलने की संभावना है. कई जिलों में तो सुबह धुंध देखने को मिल रही है. दीपावली के दूसरे दिन गोवर्धन की रात को भी सर्दी में तेजी देखने को मिली है. तेज सर्दी को देखते हुए नवंबर (November) और दिसंबर महीने में तेज कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है.
तेज सर्दी के साथ ही कोहरा भी पड़ने की आशंका है. साथ ही कई जगह पर बर्फबारी की भी संभावना है. पाला और बर्फबारी फसलों के लिए नुकसानदायक होती है. तेज सर्दी में अलसुबह किसानों के खेतों में फसल पर बर्फ की परत जम जाती है, जिससे फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचता है. तेज बर्फ से फसल को बचाने के लिए किसान खेत में सूखे घास फूस को जलाकर धुंआ किया जाता है, ताकि फसल को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचे.
यह भी पढ़ें -अजमेर : किशनगढ़ की साइजिंग फैक्ट्री में लगी भीषण आग...लाखों का माल जलकर स्वाहा
प्रदेश में न्यूनतम तापमान
प्रदेश में न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) की बात की जाए तो अजमेर में 13.4 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 10.6 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 14.4 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 14.6 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 15.8 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 12.3 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 9 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 14.5 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 16.6 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 15.6 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 11.6 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 13 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 17.4 डिग्री सेल्सियस, पाली में 14 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 16 डिग्री सेल्सियसफलौदी में 19.4 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 14.2 डिग्री सेल्सियस, , जोधपुर में 15.8 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 12 डिग्री सेल्सियस, गंगानगर में 15.3 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 11.8 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 17.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.