जयपुर. राजस्थान के उदयपुर, कोटा, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, बाड़मेर, चित्तौडगढ़ सहित कई अन्य जिलों में गुरुवार को झमाझम बारिश हुई. सर्वाधिक बारिश बांसवाड़ा के सज्जनगढ़ में 136 मिमी दर्ज की गई. मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक राजस्थान के कई जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है.
पढ़ें- Rajasthan Weather Forecast : मानसून फिर हुआ सक्रिय, भीलवाड़ा में झमाझम बारिश से किसानों के खिले चेहरे
इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने आज पूर्वी राजस्थान के उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, सिरोही, राजसमंद, चित्तौड़गढ़ और झालावाड़ जिलों में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन और आकाशीय बिजली चमकने के साथ भारी से अति बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
इन जिलों में येलो अलर्ट
विभाग ने आज प्रतापगढ़, भीलवाड़ा, बूंदी और कोटा जिलों में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन और आकाशीय बिजली चमकने के साथ भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. साथ ही पश्चिमी राजस्थान में जालोर और पाली जिलों में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन और आकाशीय बिजली चमकने के साथ भारी बारिश की संभावना है.
इन जिलों में हल्की बारिश की संभावना
मौसम विभाग की मानें तो आज पूर्वी राजस्थान में भरतपुर, जयपुर, अजमेर, उदयपुर और कोटा संभागों में लगभग सभी स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है. वहीं, पश्चिमी राजस्थान में जोधपुर और बीकानेर संभागों में आज कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है.
राजधानी जयपुर का हाल
जयपुर और इसके आसपास के क्षेत्रों की बात करें तो आज राजधानी में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ मेघगर्जन और बारिश की संभावना है. जयपुर का अधिकतम तापमान आज 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है.
कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है...
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक ओडिशा और आसपास के क्षेत्र में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. दूसरी ओर, मानसून की ट्रफ लाइन भी अपनी सामान्य स्थिति से गुजर रही है. इसी वजह से राज्य के ज्यादातर भागों में अगले कुछ दिनों तक मानसून Active रहेगा. यही सक्रियता उदयपुर, कोटा संभाग के कुछ जिलों में भारी बारिश की वजह बनेगी. इसके अलावा एक और नया लो प्रेशर सिस्टम बंगाल की खाड़ी में 11 सितंबर के आस-पास बनने की संभावना है. इसकी वजह से अगले हफ्ते भी बरसात पड़ती रहेगी.