जयपुर. राजधानी जयपुर समेत प्रदेशभर में मानसून (Monsoon In Rajasthan) छाया हुआ है. शुक्रवार रात से शुरू हुआ बारिश का दौर अभी भी जारी है. रुक रुक कर हो रही बारिश के कारण मौसम खुशनुमा होने के साथ-साथ तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है. वहीं, लगातार हो रही बारिश के कारण ये राहत कुछ जगहों पर लोगों के लिए आफत भी बनने लगी है.
मौसम विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश और राजस्थान सीमा पर बने लो-प्रेशर एरिया के प्रभाव के कारण पूर्वी राजस्थान में इतनी भारी बारिश हुई है. तेज बारिश से जयपुर की नदियों और बांधों में भी उफान है. फागी के पास बांडी नदी में 15 साल बाद पानी बहता दिखा. वहीं, चंबल नदी भी खतरे के निशाना के ऊपर बह रहा है.
मौसम विभाग की मानें तो बुधवार को आज पूर्वी राजस्थान में जयपुर, भरतपुर, कोटा, उदयपुर और अजमेर संभागों में लगभग सभी स्थानों पर बारिश की संभावना है. वहीं, पश्चिमी राजस्थान की बात करें तो बीकानेर और जोधपुर संभागों में कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है.
इन जिलों ने ऑरेंज अलर्ट जारी
वहीं, मौसम विभाग ने आज कुछ जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग ने आज भरतपुर, करौली, बूंदी, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, धौलपुर, कोटा, बारां और दौसा जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी से अति बारिश होने को लेकर ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया है.