राजस्थान

rajasthan

By

Published : Aug 30, 2021, 8:10 AM IST

ETV Bharat / city

Weather Forecast: राजस्थान के इन जिलों में आज हो सकती है भारी बारिश

सावन का महीना खत्म होने के बाद प्रदेश में सूर्य देव के तीखे तेवर के चलते आमजन का उमस और गर्मी से हाल बेहाल है. मौसम विभाग ने आज प्रतापगढ़ और बांसवाड़ा जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है.

Mausam update, Rain in Rajasthan
Weather Forecast

जयपुर.सावन का महीना खत्म होने के बाद से ही राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर में सूर्य देव के तीखे तेवर से आमजन का हाल बेहाल है. ज्यादातर शहरों में दिन और रात का तापमान मिलाजुला ही दर्ज किया जा रहा है. उमस और गर्मी से आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

पढ़ें- राजस्थान में यहां कृष्ण के साथ राधा की नहीं मीरा की होती है पूजा...

इन संभागों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट

मौसम विभाग ने आज पूर्वी राजस्थान में भरतपुर, जयपुर, अजमेर, उदयपुर और कोटा संभागों में कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना जताई है. साथ ही आज पश्चिमी राजस्थान में बीकानेर और जोधपुर संभागों में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश की संभावना है.

इन जिलों में येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने आज प्रतापगढ़ और बांसवाड़ा जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. साथ ही आज भरतपुर, धौलपुर, करौली, कोटा, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, प्रतापगढ़, डूंगरपुर और बांसवाड़ा जिलों में एक-दो स्थानों पर मेघगर्जन और आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है.

राजधानी जयपुर का हाल

जयपुर और इसके आसपास के क्षेत्रों की बात करें तो आज यहां आसमान में मुख्य रूप से बादल छाए रहने के साथ ही हल्की बारिश की संभावना है. जयपुर के तापमान की बात करें तो आज सर्वाधिक तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री दर्ज किया जा सकता है.

बता दें, 11 जुलाई को प्रदेश में मानसून के सक्रिय होने के बाद जुलाई के अंतिम सप्ताह और अगस्त के शुरुआती दिनों में प्रदेश में हुई झमाझम बारिश से आमजन को उमस और गर्मी से काफी राहत मिली थी. साथ ही तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई थी. लेकिन, बीते 10 दिनों से एक बार फिर आमजन का उमस और गर्मी से हाल बेहाल है.

पढ़ें- Ground report : श्रीकृष्ण जन्माष्टी उत्सव पर एक बार फिर भक्त और भगवान के बीच आ गई कोरोना की दीवार...

ज्यादातर शहरों में दिन का तापमान 40 डिग्री और उसके आसपास ही दर्ज किया जा रहा है. सर्वाधिक तापमान की बात की जाए तो चूरू, गंगानगर और बीकानेर में 40 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया है. राजधानी जयपुर में भी दिन का तापमान बढ़कर 34 डिग्री पर पहुंच गया है. बीते 24 घंटों में बारिश की बात की जाए तो भीलवाड़ा और धौलपुर जिले के कई इलाकों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई है. बारिश के कारण इन जिलों में आमजन को उमस और गर्मी से राहत मिली है.

मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा की मानें तो वर्तमान में उड़ीसा और आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्रों के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. मानसून की ट्रफ लाइन गंगानगर और अलवर के कम दबाव के क्षेत्र से होकर गुजर रही है. इस परिस्थिति के मद्देनजर पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में सोमवार से मानसून की गतिविधियों में बढ़ोतरी हो सकती है.

इन जिलों में अलर्ट

वहीं, 31 अगस्त को जयपुर, उदयपुर, कोटा और भरतपुर संभाग के जिलों में मेघ गर्जन के साथ कहीं-कहीं पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश भी दर्ज की जा सकती है. पूर्वी राजस्थान में बारिश का यह दौर सितंबर महीने के पहले सप्ताह में भी जारी रहेगा. मौसम विभाग ने झालावाड़, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, नागौर, जोधपुर, पाली और बारां जिले के क्षेत्र और आसपास के इलाकों में मेघ गर्जन और आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की चेतावनी जारी की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details