जयपुर. चक्रवाती तूफान यास आज दोपहर तक ओडिशा और पश्चिम बंगाल से सटे तटीय क्षेत्र से टकराएगा. मौसम विभाग के अनुसार लैंडफॉल के दौरान चक्रवाती तूफान यास की रफ्तार 130-140 किलोमीटर प्रति घंटे रहने का अंदेशा है. लेकिन राजस्थान में इसके किसी भी प्रकार के असर से मौसम विभाग ने इनकार किया है.
वहीं, ओडिशा, पश्चिम बंगाल सरकार इस चक्रवाती तूफान को लेकर सतर्क हैं. दोनों राज्य हाई अलर्ट मोड पर हैं. बता दें कि, चक्रवात यास मंगलवार की शाम को भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया. इसके चलते पश्चिम बंगाल और ओडिशा सरकार ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जोखिम वाले क्षेत्रों से 12 लाख से अधिक लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के महानिदेशक एम. महापात्र के अनुसार बुधवार की सुबह तक उत्तर ओडिशा में धमरा बंदरगाह के पास दस्तक दे सकता है.
'यास' तूफान का प्रदेश पर नहीं होगा कोई असर...
मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा की माने तो बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान का प्रदेश में कोई असर नहीं होगा. आगामी 4 दिन तक प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा. तापमान में 4 डिग्री तक की बढ़ोतरी भी होने की संभावना है.
राजस्थान में दिखने लगा नौतपा का असर...
सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करने के साथ ही सूरज की किरणें सीधी धरती पर पड़नी शुरू हो गई हैं. मंगलवार के दिन जयपुर ,बीकानेर, जोधपुर सहित प्रदेश के कई शहरों तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पार कर गया है. रात के अधिकतम तापमान में भी करीब 3 डिग्री तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों में दिन का तापमान बढ़कर 43 डिग्री तक पहुंच जाएगा .
प्रदेश के मुख्य शहरों में बीते दिन का तापमान :
- जयपुर- 38.0 डिग्री
- अलवर -38.1 डिग्री
- अजमेर- 36.5 डिग्री
- कोटा -39.3 डिग्री
- डबोक -37.5 डिग्री
- बाड़मेर - 42.1 डिग्री
- जोधपुर -39.2 डिग्री
- फलोदी -40.2 डिग्री
- बीकानेर-40.5 डिग्री
- करौली-41.1 डिग्री
- पाली-41.2 डिग्री