राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Weather Update: कहीं बर्फबारी तो कहीं बारिश, राजस्थान में बढ़ने लगी ठंड - मौसम अपडेट

देश में मौसम करवट बदल रहा है. कई राज्यों में कई राज्यों में जमकर बारिश की आशंका जताई जा रही है तो वहीं प्रदेश मे ठंड सताने (Cold Weather In Rajasthan) लगी है. न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) में भी गिरावट होने लगी है. पढ़ें पूरी खबर...

RAJASTHAN WEATHER FORECAST
weather update

By

Published : Nov 12, 2021, 10:30 AM IST

जयपुर.हिमालय क्षेत्र में बर्फबारी के बाद प्रदेश में भी ठंड बढ़ने लगी है. रात के समय न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से भी नीचे पहुंच गया है. प्रदेश मे सबसे कम तापमान फतेहपुर में 7.2 डिग्री दर्ज किया गया है. पूर्वी राजस्थान के सीकर में न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस और पश्चिमी राजस्थान के चूरू में न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. प्रदेश में सर्दी बढ़ती जा रही है. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक एक सप्ताह बाद सर्दी में ज्यादा तेजी होगी. जयपुर सहित अन्य जिलों में पारे में गिरावट दर्ज की गई है. दिन प्रतिदिन सर्दी में तेजी होने लगी है. लोगो ने गर्म कपड़े पहनने शुरू कर दिए हैं.

यह भी पढ़ें - Bikaner: मूंगफली का बम्पर उत्पादन, किसानों और व्यापारियों के खिले चेहरे

एक सप्ताह बाद तेज हो जाएगा सर्दी का असर

मौसम विभाग के मुताबिक दीपावली के बाद सही सर्दी में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. वहीं रात में पारा 7.2 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया है. उत्तर पूर्वी नम हवाओं से भी ठिठुरन बढ़ी है. अगले एक सप्ताह बाद सर्दी में ज्यादा तेजी होने की संभावना है. एक सप्ताह तक मौसम साफ रहने की उम्मीद जताई गई है, एक सप्ताह बाद सर्दी का असर तेज हो जाएगा. उत्तरी हवाएं राजस्थान की तरफ आने से सर्दी में बढ़ोतरी होगी. जानकारों की माने तो राजस्थान में सर्दी का प्रभाव पश्चिमी विक्षोभ के आने से बढ़ता है. पश्चिमी विक्षोभ आने से बारिश भी होती है और पश्चिमी विक्षोभ के जाने के बाद तापमान में गिरावट आती है.

प्रदेश के कई जिलों में तो सुबह कोहरा भी नजर आने लगा है. आने वाले दिनों में भी अब तेज सर्दी की संभावना है. नवंबर और दिसंबर महीने में तेज कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है. ठंड से बचाव के लिए लोगों ने गर्म कपड़े खरीदने शुरू कर दिए है. सर्दी में ज्यादा तेजी होने के साथ ही तापमान में ज्यादा गिरावट के साथ हल्की सर्द हवाएं चलने की भी संभावना है.

यह भी पढ़ें - Panchang 12 November : जानें शुभ मुहूर्त, तिथि और ग्रह-नक्षत्र की चाल, आज बन रहा ये संयोग

प्रदेश में न्यूनतम तापमान-

प्रदेश में न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 14.8 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 10 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 14.8 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 15.2 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 12 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 9.6 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 13.9 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 15.7 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 14.4 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 10.5 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 11.9 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 18.5 डिग्री सेल्सियस, पाली में 15.4 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 19.1 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 15.6 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 18.4 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 16.6 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 10.6 डिग्री सेल्सियस, गंगानगर में 14.1 डिग्री सेल्सियस, करौली में 14.8 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 12.6 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 16 डिग्री सेल्सियस, बारां में 12.8 डिग्री फतेहपुर में 7.2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतमतापमान दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details