राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Weather Update : भारी बारिश के बाद जानें आज कहां-कहां बरसेंगे बदरा, 11 जिलों में यलो अलर्ट जारी - राजस्थान मौसम विभाग

राजस्थान में मानसून (Monsoon In Rajasthan) अब रफ्तार पकड़ने लगा है. बीते 24 से 48 घंटों में अलवर, जयपुर, धौलपुर, भरतपुर सहित पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में अच्छी बारिश (Heavy Rain) दर्ज की गई है. मौसम विभाग (Weather Department) ने आज फिर बारिश होने की संभावना सहित वज्रपात (Lightning Strike) को लेकर 11 जिलों में अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है.

Weather Update
Weather Update

By

Published : Jul 20, 2021, 8:36 AM IST

जयपुर.राजस्थान में मानसून की मेहरबानी से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. वहीं अलवर और सवाईमाधोपुर और भरतपुर जिलों कई जगहों पर भारी के चलते दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है. मंगलवार सुबह से ही जोधपुर और बाड़मेर जिलों में बारिश का दौर देखने को मिल रहा है. वहीं, बीते दिन हुई अच्छी बारिश के बाद मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के लिए 11 जिलों में वज्रपात और मेघगर्जन को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है.

पूर्वानुमान :मंगलवार के दिन पूर्वी राजस्थान में जयपुर, भरतपुर, कोटा और उदयपुर संभागों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की वर्षा की संभावना है. वहीं पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभागों में कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम दर्जे की वर्षा की संभावना है. इसके साथ ही आज अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

चेतावनी :मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी राजस्थान के बांसवाड़ा, बारां, बूंदी, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़ और उदयपुर जिलों में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना है. वहीं पश्चिमी राजस्थान के चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर जिलों में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ वज्रपात की संभावना है.

पढे़ं: सीजन की पहली भारी बारिश : अलवर में 20 घंटे बरसे बादल, गांवों में बाढ़ जैसे हालात, घरों में घुसा पानी

मौसम विभाग की मानें तो मानसून रेखा राजस्थान के गंगानगर और नारनौल से होते हुए मध्यप्रदेश के ग्वालियर और गया से होकर गुजर रही है. उत्तरी पाकिस्तान और आस-पड़ोस के क्षेत्रों में चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है. साथ ही एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश और आसपास के इलाकों में बना हुआ है. जिससे राजस्थान में मानसून के अनुकूल परिस्थितियां बनी हुई हैं.

RAPID IMD : सैटेलाइट तस्वीर

क्या कहती हैं सैटेलाइट तस्वीरें :इसरो के सैटेलाइट (RAPID IMD) से मानसून की स्थिति देखने पर पता चलता है कि आज दक्षिण पूर्वी राजस्थान और दक्षिण पश्चिमी राजस्थान में बादलों की आवाजाही ज्यादा है. दोनों ही हिस्सों में सघन बादल दिख रहे हैं जिससे बारिश होने के आसार हैं. बादलों की स्थिति देख अनुमान लगाया जा सकता है कि धौलपुर, सवाई माधोपुर, करौली, कोटा, बूंदी, झालावाड़, बारां और डूंगरपुर, बांसवाड़ा जिलों में बारिश हो सकती है.

दर्ज हुई इतनी बारिश : राजस्थान में बीते दिन मानसून का अधिकांश जिलों में देखा गया. अलवर में 210 मिमी, सवाईमाधोपुर 117 मिमी, बूंदी में 195 मिमी, कोटा में 104 मिमी बारिश दर्ज की गई है. इसके साथ ही जयपुर, टोंक, करौली, झुंझुनू, धौलपुर, दौसा और भरतपुर जिलों में भी अच्छी बारिश दर्ज की गई है.

पढ़ें :बारिश बनी आफत : कोटा जिले में सड़क का करीब 70 फीट हिस्सा टूट कर पानी में बहा, चंबल नदी भी ओवरफ्लो

25 दिन एक ही जगह पर रही टर्फ लाइन :जानकारी के अनुसार राजस्थान में 12 जून को प्री मानसून और 18 जून को मानसून ने प्रवेश किया था. लेकिन मानसून की टर्फ लाइन एक जगह स्थिर हो गई थी. जिसके चलते राजस्थान वासियों को मानसून की बारिश का करीब 25 दिनों तक इंतजार करना पड़ा था. 11 जुलाई को राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर में मानसून सक्रिय हुआ लेकिन 6 दिन में ही फीका पड़ गया. अब 17 जुलाई से मानसून के दोबारा से सक्रिय हुआ जिससे ज्यादातर स्थानों पर रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details