जयपुर:बीते कुछ दिनों से कश्मीर (Kashmir) में हो रही बर्फबारी के कारण लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिलने लगी है. वहीं, अब प्रदेश में दो सिस्टम के सक्रिय होने से आने वाले दिनों में प्रदेश के 4 संभागों में एक बार फिर से बारिश (Rain) का तंत्र बनने की संभावना बन रही है, जिसकी वजह से 16 और 17 अक्टूबर को जयपुर (Jaipur News), भरतपुर (Bharatpur), कोटा (Kota) और बीकानेर संभाग में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है. इस सिस्टम का असर 18-19 अक्टूबर तक रहेगा.
ये भी पढ़ें-विलुप्त होने के कगार पर राज्य पक्षी गोडावण, कुनबा बढ़ाने में जुटा वन विभाग...वाइल्डलाइफ इंस्टीट्यूट देहरादून को लिखा पत्र
IMD ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग ने आज पूर्वी राजस्थान (East Rajasthan) के अलवर (Alwar) जिले में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन और आकाशीय बिजली चमकने के साथ तेज हवाएं (40-50 kmph) और भारी से अति भारी बारिश की संभावना जताई है.
20 जिलों में Yellow Alert
पूर्वी राजस्थान के भरतपुर (Bharatpur), दौसा (Dausa) और करौली (Karauli) जिलों में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन और आकाशीय बिजली चमकने के साथ तेज हवाएं (40-50 kmph) और भारी बारिश होने की संभावना जताई है. विभाग ने अजमेर, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनू, कोटा, सवाई माधोपुर, सीकर और टोंक जिलों मे कहीं-कहीं पर मेघगर्जन और आकाशीय बिजली चमकने के साथ तेज हवाएं चलने की भी संभावना जताई है.
वहीं, पश्चिमी राजस्थान के चूरू, हनुमानगढ़ और नागौर जिलों में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन और आकाशीय बिजली चमकने के साथ तेज हवाओं के चलने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.
इन संभागों में बारिश की संभावना
राजस्थान मौसम विभाग के पूर्वानुमान की मानें तो आज पूर्वी राजस्थान में भरतपुर, जयपुर, अजमेर, उदयपुर और कोटा संभागों में कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है. वहीं, पश्चिमी राजस्थान में बीकानेर संभाग में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है.
जयपुर का हाल
जयपुर और इसके आसपास के क्षेत्रों की बात करें तो आज आसमान में सामान्य रूप से बादल छाए रहने के साथ मेघगर्जन और हल्की बारिश की संभावना है. जयपुर के तापमान की बात की जाए तो आज अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है.