जयपुर. राजस्थान में 2 दिन धूप और उमस के बाद सोमवार को मौसम ने करवट ली. पूर्वी राजस्थान के साथ पश्चिमी क्षेत्र और दक्षिण राजस्थान में गुजरात से सटे इलाकों में दोपहर बाद काले घने बादल छाए और तेज हवाएं चली. इससे लोगों को उमस से राहत मिली. बता दें, सोमवार को राजसमंद, जयपुर, सवाई माधोपुर, धौलपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, जालोर, बूंदी और चूरू क्षेत्र में बारिश दर्ज हुई. विभाग ने 28 सितंबर से 1 अक्टूबर तक प्रदेश के कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
पढ़ें- जयपुर: दिनभर की गर्मी के बाद राजधानी में गिरी राहत की बूंदें, मौसम हुआ खुशनुमा
सोमवार को राज्य में सर्वाधिक बारिश उदयपुर के सलूंबर में 67 मिमी दर्ज की गई. वहीं, प्रदेश में सर्वाधिक तापमान पूर्वी राजस्थान में बूंदी में 33.6 डिग्री सेल्सियस और पश्चिमी राजस्थान में फलोदी और बाड़मेर में 36.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
इन जिलों में येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 10 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग ने बांसवाड़ा, बारां, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद और उदयपुर जिलों में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन और आकाशीय बिजली चमकने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं, विभाग ने आज पश्चिमी राजस्थान में कोई चेतावनी जारी नहीं किया है.
इन संभागों में बारिश की संभावना
विभाग के पूर्वानुमान की मानें तो आज पूर्वी राजस्थान में भरतपुर, जयपुर, अजमेर, उदयपुर और कोटा संभागों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है. वहीं, पश्चिमी राजस्थान में जोधपुर और बीकानेर संभागों में कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है.
जयपुर का हाल
जयपुर और इसके आसपास के क्षेत्रों की बात करें तो आज इन क्षेत्रों में मेघगर्जन के साथ बारिश की संभावना है. जयपुर के तापमान के पूर्वानुमान की बात करें तो अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डि्ग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है.