जयपुर.राजधानी जयपुर के शास्त्री नगर इलाके में स्थित कब्रिस्तान में इन दिनों सौंदर्यीकरण का काम जारी है. यहां पर कब्रों के आसपास खूबसूरत टाइल्स के जरिए सड़क बनाई जा रही है. दीवारों पर कलर का काम भी किया जा रहा है. कब्रिस्तान के आसपास रह रहे स्थानीय लोगों की तरफ से सफाई अभियान के तहत सफाई भी लगातार की जा रही है.
शास्त्री नगर इलाके में स्थित कब्रिस्तान में इन दिनों सौंदर्यीकरण का काम जारी है... कब्रिस्तान के सौंदर्यीकरण का पूरा काम राजस्थान वक्फ बोर्ड कमेटी की निगरानी मे चल रहा है. इस काम को लेकर वक्फ बोर्ड के चेयरमैन खानू खान बुधवाली का कहना है कि शास्त्री नगर कब्रिस्तान में कई सालों से अवैध रूप से अतिक्रमण कर बस्ती बसाई हुई थी और लोग यहां पर कच्चे मकानों के साथ में पक्के मकान भी बनाकर रह रहे थे. इस पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए राजस्थान वक्फ बोर्ड ने यहां से अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए हाईकोर्ट में अर्जी लगवाई थी.
पढ़ें:सड़क धंसने के मामले की निष्पक्ष जांच होगी, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा: प्रताप सिंह खाचरियावास
हाईकोर्ट के आदेश पर जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए कब्रिस्तान की 40 बीघा भूमि पर हुए 363 से ज्यादा अतिक्रमण को बुलडोजर की सहायता से ध्वस्त किया. हाईकोर्ट के निर्देशों का पालन करते हुए बड़े पैमाने पर अतिक्रमण ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई. जिला प्रशासन ने अतिक्रमण करने वालों को कब्रिस्तान खाली करने का समय दिया. अतिक्रमण नहीं हटाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए बुलडोजर की सहायता से अतिक्रमण को हटाया गया. इस दौरान प्रशासन को लोगों के विरोध का भी सामना करना पड़ा था और लोगों ने काफी हंगामा भी किया था.
जिस भूमि पर कब्रिस्तान है, वह वक्फ बोर्ड की संपत्ति है. इस पर बड़े स्तर पर लोगों ने अतिक्रमण कर रखा था और कब्रिस्तान में काफी गंदगी थी, जिसे देखते हुए अब यहां पर सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू किया गया है. राजस्थान वक्फ बोर्ड की तरफ से कब्रिस्तान की देखरेख के लिए एक कर्मचारी लगाया हुआ है. जल्दी कब्रिस्तान के सौंदर्यीकरण का काम पूरा कर लिया जाएगा.