राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान वक्फ बोर्ड के चेयरमैन ने मुस्लिम मुसाफिरखाने का किया निरीक्षण - Rajasthan Waqf Board

राजस्थान वक्फ बोर्ड के चेयरमैन खानू खान बुधवाली बुधवार को जयपुर के एमडी रोड स्थित मुस्लिम मुसाफिरखाने का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. वहीं, इसके बाद उन्होंने मुस्लिम मुसाफिरखाना कमेटी के जिम्मेदारों के साथ एक मीटिंग ली और उन्हें वहां के हालात से रूबरू करवाया.

मुस्लिम मुसाफिरखाना का निरीक्षण, Jaipur News
मुस्लिम मुसाफिरखाना का निरीक्षण

By

Published : Jan 15, 2020, 11:25 PM IST

जयपुर.राजस्थान वक्फ बोर्ड के चेयरमैन खानू खान बुधवाली बुधवार को एक्शन मूड में नजर आए. खानू खान ने बुधवार को जयपुर के एमडी रोड स्थित मुस्लिम मुसाफिरखाने का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने कर्मचारियों को जमकर लताड़ भी लगाई.

राजस्थान वक्फ बोर्ड के चेयरमैन ने मुस्लिम मुसाफिरखाने का किया निरीक्षण

वक्फ बोर्ड के चेयरमैन ने बुधवार को मुस्लिम मुसाफिरखाने का निरीक्षण किया, जहां उन्हें गंदगी दिखाई दी. खानू खान अलग-अलग कमरों से होते हुए महिला शौचालय पहुंचे, जहां उन्हें दरवाजा टूटा नजर आया और कमरों में चद्दर के साथ-साथ तकिए भी काफी ज्यादा खराब नजर आया. इसको लेकर चेयरमैन बुधवाली ने अधिकारियों और जिम्मेदारों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. निरीक्षण के बाद उन्होंने मुस्लिम मुसाफिरखाना कमेटी के जिम्मेदारों के साथ एक मीटिंग ली और उन्हें वहां के हालात से रूबरू करवाया.

पढ़ें- जयपुर डिस्कॉम एमडी और श्रम संगठन पदाधिकारियों के बीच हुई वार्ता, लंबित मांगों पर सहमति

खानू खान बुधवाली ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि जयपुर में स्थित मुस्लिम मुसाफिरखाना के पास ही कुरैशी मुस्लिम मुसाफिरखाना भी है, जहां पर सफाई का पूरा ख्याल रखा जाता है. लेकिन जिस तरह की गंदगी आज यहां पर नजर आई है, उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details