राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Rajasthan Vidhansabha Today: आज उद्योग, देवस्थान और विभिन्न सामाजिक सेवाओं के अनुदान मांगे होंगी पारित - राजस्थान विधानसभा में आज

राजस्थान विधानसभा में आज (Rajasthan Vidhansabha Today) उद्योग, देवस्थान और विभिन्न सामाजिक सेवाओं के अनुदान मांगे पारित होंगी. विधानसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू होगी.

Rajasthan Vidhansabha Today
Rajasthan Vidhansabha Today

By

Published : Mar 14, 2022, 8:37 AM IST

जयपुर.राजस्थान विधानसभा में आज (Rajasthan Vidhansabha Today) भी विभागों की अनुदान मांगों पर बहस और उसे पारित करने का दौर जारी रहेगा. सदन में आज उद्योग के साथ ही विभिन्न सामाजिक सेवाओं और देवस्थान से जुड़ी अनुदान मांगों पर चर्चा के बाद उसे पारित किया जाएगा. इससे पहले सुबह 11 बजे प्रश्नकाल से सदन की कार्यवाही शुरू होगी.

इसके बाद होने वाले शून्यकाल में सदन में विधायक नियम 295 और स्थगन के जरिए अपने क्षेत्रों के मुद्दे उठा सकेंगे. सदन में आज 2 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव भी लगाए गए हैं. इनमें विधायक ज्ञानचंद पारख ने प्रदेश में पंजीयन कार्य को सुगम शीघ्र और भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ किए जाने के संबंध में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लगाया है.

पढ़ें- NEWS TODAY: आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें

वहीं, भाजपा विधायक कालीचरण सराफ ने शहर में बहुमंजिला भवनों में पेयजल कनेक्शन नहीं दिए जाने से उत्पन्न स्थिति के संबंध में जलदाय मंत्री का ध्यान आकर्षण करने के लिए प्रस्ताव लगाया है. सदन में आज नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल वित्त विभाग की 50 अधिसूचनाएं पटल पर रखेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details