जयपुर.राजस्थान विधानसभा में आज (Rajasthan Vidhansabha Today) भी विभागों की अनुदान मांगों पर बहस और उसे पारित करने का दौर जारी रहेगा. सदन में आज उद्योग के साथ ही विभिन्न सामाजिक सेवाओं और देवस्थान से जुड़ी अनुदान मांगों पर चर्चा के बाद उसे पारित किया जाएगा. इससे पहले सुबह 11 बजे प्रश्नकाल से सदन की कार्यवाही शुरू होगी.
इसके बाद होने वाले शून्यकाल में सदन में विधायक नियम 295 और स्थगन के जरिए अपने क्षेत्रों के मुद्दे उठा सकेंगे. सदन में आज 2 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव भी लगाए गए हैं. इनमें विधायक ज्ञानचंद पारख ने प्रदेश में पंजीयन कार्य को सुगम शीघ्र और भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ किए जाने के संबंध में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लगाया है.