जयपुर.राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र में आज (Rajasthan Vidhansabha Today) से बजट पारित करने की दूसरी अवस्था की शुरुआत वित्त विभाग की अनुदान मांगों पर चर्चा से होगी. सोमवार को सदन में शिक्षा, कला और संस्कृति विभाग की अनुदान मांगों पर विचार और मतदान के बाद उसे पारित किया जाएगा.
सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे प्रश्नकाल से शुरू होगी, जिसमें विभिन्न विभागों के लगाया गए सवालों का संबंधित विभाग के मंत्री जवाब देंगे. शून्य काल में नियम 295 और स्थगन के जरिए विधायक अपने क्षेत्र कीऔर तत्कालिक मुद्दों को उठाएंगे. सदन में आज विभिन्न विभागों की आदि सूचनाएं भी रखी जाएगी. यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल नगरीय विकास विभाग की तीन अधिसूचनाएं सदन में रखेंगे.