राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Rajasthan Vidhansabha Today: पेयजल विभाग की अनुदान मांगों पर होगी बहस, भाजपा विधायकों की संख्या पर भी रहेगी निगाहें - वसुंधरा राजे का जन्म दिवस

राजस्थान विधानसभा में आज (Rajasthan Vidhansabha Today) भी लेखानुदान मांगों पर बहस और उन्हें पारित करने का दौर जारी रहेगा. विधानसभा में सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे प्रश्नकाल से शुरू होगी. जिसमें विभिन्न विभागों के प्रश्नों का संबंधित विभाग के मंत्री जवाब देंगे.

Rajasthan Vidhansabha Today
Rajasthan Vidhansabha Today

By

Published : Mar 8, 2022, 7:57 AM IST

जयपुर.राजस्थान विधानसभा में आज (Rajasthan Vidhansabha Today) भी लेखानुदान मांगों पर बहस और उन्हें पारित करने का दौर जारी रहेगा. इसी कड़ी में सदन में मंगलवार को पेयजल योजनाओं से जुड़ी लेखानुदान मांगों पर चर्चा होगी. उसके बाद उसे पारित किया जाएगा. सदन में आज भाजपा विधायकों की संख्या पर भी सबकी नजरें रहेगी.

कहां रहेगी विधायकों की मौजूदगी: दरअसल आज पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का जन्म दिवस (Vasundhara Raje Birthday) है. राजे समर्थक बूंदी के केशोरायपाटन में इस जन्मदिन को शक्ति प्रदर्शन के रूप में मना रहे हैं. भाजपा से जुड़े कई विधायक भी इसमें शामिल होंगे. ऐसे में कितने मौजूदा विधायक सत्र में सदन की कार्यवाही के बीच राजे के जन्म दिवस कार्यक्रम में शामिल होते हैं यह देखना लाजमी होगा. हर मंगलवार विधायक दल की बैठक भी होती है, जो आज सुबह 10 बजे विधानसभा के ना पक्ष लॉबी में होगी.

पढ़ें- Rajasthani Language : शिक्षा मंत्री ने की राजस्थानी भाषा को 8वीं अनुसूचि में शामिल करवाने की वकालत, मांगा बीजेपी का साथ

विधानसभा में सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे प्रश्नकाल से शुरू होगी. जिसमें विभिन्न विभागों के प्रश्नों का संबंधित विभाग के मंत्री जवाब देंगे. इसके बाद शून्यकाल में स्थगन और नियम 295 के तहत विधायक अपने क्षेत्र की ज्वलंत समस्याएं सदन में रखेंगे. इसी तरह सदन में आज विधायक संतोष और पब्बाराम विश्नोई भी ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लगाएंगे.

विधायक संतोष अपने विधानसभा क्षेत्र अनूपगढ़ में इंदिरा गांधी नहर परियोजना के प्रथम चरण के तहत वितरिकाओं और आरजेडी वितरिका में पक्के खोलों के निर्माण के संबंध में ध्यानाकर्षण करेगी तो वहीं विधायक पब्बाराम विश्नोई प्रदेश में दिव्यांग जनों को बीपीएल के समान सुविधा नहीं मिलने से उत्पन्न स्थिति के संबंध में सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे. इसी तरह सदन में अक्षय ऊर्जा निगम का वार्षिक प्रतिवेदन रखा जाएगा और कुछ याचिकाओं का उपस्थापन होगा. इसके बाद सदन में पेयजल विभाग से जुड़ी अनुदान मांगों पर बहस शुरू होगी जिसे बाद में पारित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details